खुले में कचरा नहीं फैंकने की ली शपथ

इस दौरान गली-मोहल्लों में साफ-सफाई करने के साथ ही लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।

Update: 2023-12-05 01:00 GMT

ग्वालियर,न.सं.। नगर निगम के सफाई अमले ने सोमवार को वार्ड क्रमांक पांच में सफाई अभियान चलाया। इस दौरान गली-मोहल्लों में साफ-सफाई करने के साथ ही लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। लोगों को शपथ भी दिलाई गई कि वह खुले में कचरा नहीं फेंके और गीला-सूखा कचरा अलग-अलग कर नगर निगम के डोर-टू-डोर टिपर वाहनों में फेंके।

इसके अलावा खुले में कचरा फेंकने वाले लोगों को टोककर समझाइश भी दी गई कि वे गाडिय़ों में ही कचरा देकर नगर निगम का सहयोग करें। इस अभियान के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी अजय सिंह ठाकुर व निगम का अमला मौजूद रहा।

Tags:    

Similar News