ग्वालियर। मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा कराए जा रहे संधारण कार्य के चलते शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली की कटौती रहेगी। जिसके तहत 20 अक्टूबर शुक्रवार को सुबह 10बजे से दोपहर 3 बजे तक 11केवी सुभाष नगर के चार शहर का नाका, मानसिंह कॉलेज के आसपास का क्षेत्र, रसूलाबाद, खण्डेश्वरी मंदिर, ठाकुर मोहल्ला। वहीं सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक 33 केवी पॉलिटेक्निक के तिलकनगर, सैलार की गोठ, पान पत्ते की गोठ, लक्कडख़ाना, मुंशियों का मोहल्ला, ईदगाह, करतार होटल, छुट्टा की बजरिया। गोरखी के रायसिंह का बाग, माधौगंज चौराहा, रथखाना, बापू दण्डी की गोठ, कमाठीपुरा, चिटनिस की गोठ, रॉक्सीपुल, रॉक्सी टॉकीज। हुजरात पुल के माहडिक की गोठ, निम्बालकर की गोठ, गली नम्बर १,२, बाला बाई का बाजार, जनक हॉस्पिटल आदि क्षेत्र से संबंधित क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति प्रभावित रहेगी।