शराब दुकान के बाहर लग रही है शराबियों का मजमा और किसी को देखने की फुर्सत नहीं

पुलिस चुनाव ड्यूटी में, यहां खुलेआम छलक रहे हैं जाम

Update: 2023-10-31 07:18 GMT

ग्वालियर,न.सं.। पुलिस विभाग पूरा चुनाव की ड्यूटी में अभी से तैयारियों में लग गया है। जो बचे हैं वे थानों की ड्यूटी करने में लगे हैं। ऐसे में शराब दुकानों के बाहर खुले में शराब पीने वालों के मजे हो गए हैं। खुलेआम दुकानों के बाहर दिनदहाड़े शराबियों का जमावड़ा लग रहा है और जाम छलक रहे हैं। इन्हें देखने वाला कोई नहीं है।

पुराना आमखो बस स्टैंड की दुकान के ठीक सामने संचालित शराब दुकान मुख्य मार्ग पर ही स्थिति है। बात यह है कि जहां ऐेसे शराबियों का जमावड़ा लग रहा है उस सडक़ से दिनभर में लगभग सभी अधिकारी निकल रहे हैं। इनमें से किसी को भी ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने या उन पर कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारियों को बोलने तक की फुर्सत नहीं है।

पांच-दस लीटर में लेने लगते वाहवाही

आबकारी अमला खासतौर से अवैध शराब और सार्वजनिक रूप से शराब की बिक्री, उसके सेवन पर रोक लगाने के लिए बनाया गया है, लेकिन विभाग ग्रामीण क्षेत्र में पांच-दस देशी शराब के पव्वे पकडक़र वाहवाही लुटने में लग जाता है। उनकी नाक के नीचे यह सब हो रहा है। वे भी यहां से गुजर रहे उन्हें यह दिखाई तक नहीं दे रहा है। हाल ही में आबकारी अमले ने ग्रामीण क्षेत्रों में कार्रवाई भी की है, लेकिन शहर में बनी दुुकानों के बाहर पीने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

शराबी मानने को तैयार नहीं

पुलिस अमला भी हर दिन पांच-दस लोगों को सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते हुए उनके खिलाफ केस पंजीबद्ध कर रहा है, लेकिन शराबी है कि मानने को तैयार नहीं है। आहाते बंद होने के बाद दुकानदारों की जवाबदारी है कि वे अपनी दुकान के आसपास ऐसे लोगों को खुले में शराब पीने से रोके लेकिन दुकानदार अपनी ग्राहकी के चक्कर में इन्हें न तो रोकते हैं और न ही इन्हें किसी सुरक्षित जगह जाने को कहने को तैयार है।

Tags:    

Similar News