वार्ड में शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल का दर्जा प्रदान किया जाए
केन्द्रीय मंत्री से मिली वार्ड 66 की पार्षद
ग्वालियर,न.सं.। वार्ड 66 की पार्षद ऊषा गिर्राज सिंह गुर्जर एवं भाजपा जिला मंत्री गिर्राज सिंह गुर्जर ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से नई दिल्ली में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने केन्द्रीय मंत्री सिंधिया को बताया कि उनके वार्ड 66 एवं आसपास की पंचायत में हायर सेकेंडरी स्कूल न होने के कारण छात्र-छात्राएं विशेष रूप से छात्राएं शिक्षा से वंचित रह जाती हैं । महिला पार्षद होने की नाते क्षेत्र की छात्राएं इस समस्या को मुझे अवगत कराती ही रहती हैं। इसलिए आप वार्ड 66 के ग्राम बडोरी स्थित शासकीय हाईस्कूल बडोरी का उन्नयन कर शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल का दर्जा प्रदान किया जाए। केंद्रीय मंत्री ने आश्वासन दिया कि छात्रों के हित में इस समस्या का जल्द ही निराकरण करवाया जाएगा।