सिंधिया के रहते विकास की गति धीमी पड़ी: राजपूत
सिंधिया द्वारा इसी प्रकार से रोड़े अटकाने से यहां का पर्यटन का राजस्व प्रभावित हो रहा है
ग्वालियर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं ग्वालियर-चंबल संभाग मीडिया विभाग के प्रभारी सुरेन्द्र राजपूत ने केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उनके कांग्रेस और अब भाजपा में रहते हुए ग्वालियर-चंबल संभाग में विकास की गति में अवरोध आया है।
गुरुवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए श्री राजपूत ने कहा कि जब केन्द्रीय मंत्री सिंधिया कांग्रेस में थे तब वह ग्वालियर-चंबल संभाग में विकास की गति में रोड़ा अटकाते रहे थे। वहीं वह भाजपा में आने के बाद भी विकास में रोड़ा अटका रहे हैं। इसका ताजा उदाहरण ग्वालियर में किले पर बनने वाला रोप वे है, जिसका दो बार उद्घाटन होने के बाद आज तक लगभग 20 सालों में नहीं बन सका। उन्होंने कहा कि ग्वालियर-चंबल संभाग में पर्यटन की अपार संभावना है, लेकिन सिंधिया द्वारा इसी प्रकार से रोड़े अटकाने से यहां का पर्यटन का राजस्व प्रभावित हो रहा है।
उन्होंने कहा कि आंकड़ों से देखा जाए तो विधानसभा में एक प्रश्न के उत्तर में तकनीकी कौशल विकास मंत्री यशोधरा राजे ने जवाब दिया था कि 2011-12 से 2021-22 के दस वर्षों के बीच रोजगार कार्यालयों के माध्यम से केवल 1697 नई नौकरियां दी गई। सरकारी आंकड़ों के हिसाब से लगभग 1.58 लाख बेरोजगारों की संख्या के साथ ग्वालियर टॉप पर है। दूसरे नंबर पर भोपाल है। इसके बाद रीवा का नंबर आता है। पत्रकार वार्ता में राष्ट्रीय प्रवक्ता अनुभा आचार्य , प्रदेश प्रवक्ता आरपी सिंह, राम पांडे, संभागीय प्रवक्ता धर्मेन्द्र शर्मा आदि मौजूद थे।
औद्योगिक क्षेत्र में कई कारखाने बंद
उन्होंने कहा कि ग्वालियर-चंबल संभाग में कई उद्योग बंद हो गए हैं। मालनपुर बानमोर औद्योगिक क्षेत्र में कई कारखाने बंद होने से लोग बेरोजगार हो गए हैं। वहीं कई इन्वेस्टर मीट के बाद भी कोई भी उद्योगपति ग्वालियर-चंबल संभाग में कारखाना लेकर नहीं आया। उन्होंने कहा कि अग्निपथ स्कीम से भी बेरोजगारों पर प्रतिकूल असर पड़ा है।