जीवाजी विवि के विद्यार्थियों ने किया मंदिरों का भ्रमण

Update: 2023-10-25 01:06 GMT

ग्वालियर। जीवाजी विश्व विद्यालय प्राचीन भारतीय इतिहास, संस्कृति एवं पुरातत्व अध्ययनशाला एमए एवं म्यूजियोलॉजी के विद्यार्थियों ने पुरातात्विक शैक्षणिक भ्रमण के दौरान मंगलवार को उदयगिरी गुफा(विदिशा) स्थापत्य के अंतर्गत वराह अवतार प्रतिमा व अभिलेख(तवा गुफा)साक्ष्य का अध्ययन एवं गरुड़ स्तम्भ के अभिलेख का छात्रों द्वारा अवलोकन कर भागवत धर्म के प्राचीन समय के विदेश नीति के महत्व को समझा और अशोक नगर में स्थित कदवाया मंदिर समूह के विकास क्रम को समझा। इस अवसर पर विशेष रूप से विभागाध्यख प्रो. शांतिदेव सिसौदिया, विभागाध्यक्ष एवं वाहन चालक वीरेंद्र शर्मा और विशाल रजक सहित गौरव सिंह, पार्थ, सामिन खान , नंदिनी भनोट, अजय बरैया सहित अन्य मौजूद रहे। 

Tags:    

Similar News