SwadeshSwadesh

डेंगू मलेरिया की रोकथाम के लिए कीटनाशक दवाओं का किया गया छिडकाव

Update: 2021-11-11 13:08 GMT

ग्वालियर। शहर में संक्रामक एवं मच्छरजनित बीमारियों की रोकथाम एवं कीट-मच्छरों से बचाव के लिए नगर निगम ग्वालियर द्वारा विभिन्न वार्डों में फोगिंग व कीटनाशक दवाओं के छिडकाव के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही लार्वा का सर्वे भी किया जा रहा है तथा जहां भी लार्वा मिला तत्काल जुर्माने की कार्यवाही की गई।

स्वास्थ्य अधिकारी श्री वैभव श्रीवास्तव ने बताया कि बदलते मौसम में मच्छरों का प्रकोप ज्यादा रहता है। वर्तमान में मच्छर व अन्य संक्रामक बीमारियों के फैलने की संभावना रहती है। जिसे देखते हुए निगम द्वारा नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कान्याल के निर्देश पर विभिन्न वार्डों में फोगिंग व कीटनाशक दवाओं के छिडकाव के लिए अभियान चलाया जा रहा है।

इन स्थानों पर हुई फॉगिंग - 

शहर के विभिन्न स्थानों के साथ ही डेंगू मरीज श्री सोबरन सिंह गुर्जर डांगरे बाबा घोड़ा की पुलिया ना दरिया माता रोड वार्ड 52, ग्वालियर विधानसभा वार्ड 4 में डेंगू केस चन्द्रनगर इंद्रा कॉलोनी समस्त जगहों पर फॉगिंग कार्य किया गया। इसके साथ ही ग्वालियर विधानसभा में ही वार्ड 4 में डेंगू केस चन्द्रनगर इंद्रा कॉलोनी समस्त जगहों पर फॉगिंग कार्य किया गया।

Tags:    

Similar News