दक्षिण के भाजपा प्रत्याशी कुशवाह ने 35 में किया सघन जनसंपर्क

मतदाताओं ने दिया विजय का आशीर्वाद

Update: 2023-10-31 07:19 GMT

ग्वालियर,न.सं.। ग्वालियर दक्षिण विधानसभा से भाजपा नारायण सिंह कुशवाह ने अपने चुनावी जनसंपर्क की शुरुआत सोमवार को वार्ड 35 में हनुमान चौराहा पर स्थित हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ हुआ। उनके जनसंपर्क में विशेष रूप से सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, भाजपा जिलाध्यक्ष अभय चौधरी, सभापति मनोज तोमर शामिल थे।

उन्होंने जनसंपर्क करते हुए शेख की बगिया, रस्सी वाला मौहल्ला, जौहरी कालोनी, आपटे की पायेगा, बृजबिहार कालोनी, नाला किनारा, निक्कासा सहित अनेक मौहल्लों में सघन और आत्मीय संपर्क किया गया। मतदाताओं ने उन्हें अपना समर्थन देने का आश्वासन दिया। कुशवाह के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता पूरे जोश उमंग और उत्साह के साथ चल रहे थे। जनसंपर्क के दौरान क्षेत्र के मतदाताओं ने उनका जगह जगह पुष्प माला से भव्य और आत्मीय स्वागत किया।

इस अवसर पर भाजपा प्रदेश सह मीडिया प्रभारी जवाहर प्रजापति, जिला महामंत्री विनय जैन, जिला उपाध्यक्ष महेश जायसवाल, मंडल अध्यक्ष मनोज मुटाटकर, नेता प्रतिपक्ष हरी पाल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे।


Tags:    

Similar News