दुकानों और चाट मार्केट से एकल उपयोग प्लास्टिक गायब, ठेलों पर अभी हो रहा का उपयोग

ठेलो पर अधिकारी नहीं कर रहे कार्रवाई, लक्ष्मीगंज में बिकती है पॉलीथिन

Update: 2023-11-29 01:45 GMT

ग्वालियर,न.सं.। बाजार में एकल उपयोग प्लास्टिक पर सरकार द्वारा पूर्णत: प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके बाद भी दुकानों और हाथठेलों जाने से दुकानों पर एकल उपयोग प्लास्टिक को पूरी तरह से छुपा दिया गया है। दुकानों पर सामने केवल कागज, गत्ते, एवं पत्तों से बनने वाले उत्पाद ही रखे हैं। वहीं चाट मार्केट से भी एकल उपयोग प्लास्टिक गायब हो चुकी है, जबकि ठेलों पर बिकने वाले खाद्य पदार्थ जैसे पोहा, जूस आदि में एकल उपयोग प्लास्टिक का उपयोग हो रहा है। एकल उपयोग प्लास्टिक पर प्रतिबंध की हकीकत जानने के लिए स्वदेश संवाददाता ने विभिन्ना स्थानों पर जाकर वस्तुस्थिति को देखा। केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा एकल उपयोग प्लास्टिक को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है। लेकिन इसका अभी बहुत अधिक असर बाजार में नजर नहीं आ रहा है। वहीं ठेलों पर निगम कर्मचारी कर्रवाई करने से बच रहे है। जबकि ठेले वाले ही सबसे ज्यादा पॉलीथिन का उपयोग कर रहे है।

समय शाम 4.15 बजे बारादरी चौराहा- बारादरी चौराहे के पास संवाददाता जाकर ने दुकानों पर जाकर देखा। वहां पर दोने, पत्तल आदि की दुकानों से एकल उपयोग प्लास्टिक गायब थी। प्लास्टिक के कप एवं गिलास के स्थान पर वहां अब मोटे कागज से बनने वाले कप, गिलास, आदि मौजूद थे। इसके साथ ही कागज के दोने आदि मौजूद थे। हालांकि इन दुकानों पर एकल उपयोग प्लास्टिक का स्टाक अभी खत्म नहीं हुआ है, लेकिन नगर निगम की कार्रवाई के डर से अभी दुकानदार सामने नहीं रख रहे हैं।

शाम 4.56 बजे चौपाटी

चौपाटी पर एकल उपयोग प्लास्टिक नहीं दिखी। यहां पर सभी दुकानदारों ने प्लास्टिक की बार-बार उपयोग में आने वाली थाली, एवं कटोरी का उपयोग करना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही प्लास्टिक की चम्मच के स्थान पर यहां पर स्टील की चम्मच का उपयोग किया जा रहा है। हालांकि खाने की पैकिंग अभी भी प्लास्टिक की पालीथिनों में ही की जा रही है।

नारियल पानी के ठेलों पर हो रहा स्ट्रो का उपयोग

नरियल पानी के ठेलों पर स्ट्रा का उपयोग किया जा रहा है। हालांकि संवाददाता को वहां पर ग्राहक पीते हुए नहीं मिले। लेकिन ठेले के पास सिंगल यूज वाले स्ट्रा पड़े हुए थे।

मंडी में धड़ल्ले से बिक रही पॉलीथिन

सुबह के समय लक्ष्मीगंज मंडी में पॉलीथिन चोरी छिपे खूब बेची जा रही है। मंडी के बाहर कुछ लोग थैले रखकर पॉलीथिन बेच रहे है। मंडी से ही सब्जी के ठेले वाले पॉलीथिन के पैकेट लेकर जाते है। 

Tags:    

Similar News