ढाई माह में बनकर तैयार हो सकता है श्री अचलेश्वर महादेव मंदिर
वर्ष 2017 में मंदिर जीर्णोद्वार का काम शुरू किया गया था। इस निर्माण में 3 करोड़ 11 लाख का ठेका हुआ था।
ग्वालियर, न.सं.। श्री अचलेश्वर महादेव मंदिर पर पूजा करने आने वाले भक्तों के लिए खुशखबरी यह है कि यह मंदिर अब ढाई माह में बनकर तैयार हो सकता है। मतलब यह कि शिवरात्री पर भक्त भगवान के नए मंदिर में दर्शन कर सकते हैं। वर्तमान समय में मंदिर में फ्लोरिंग और फिनिशिंग का काम चल रहा है। मंदिर प्रबंधन द्वारा मंदिर निर्माणकर्ता सुदर्शन इंजीनियरिंग वक्र्स के संचालक जगदीश मित्तल को 2 करोड़ 85 लाख का भुगतान कर दिया है शेष जीएसटी सहित लगभग 75 लाख का भुगतान अभी बाकी है।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2017 में मंदिर जीर्णोद्वार का काम शुरू किया गया था। इस निर्माण में 3 करोड़ 11 लाख का ठेका हुआ था। मंदिर निर्माण दो वर्ष में पूरा होना था लेकिन विषम परिस्थियों के कारण आज तक मंदिर का निर्माण पूरा नहीं हो सका है। अब उम्मीद जागी है कि ढाई माह में मंदिर निर्माण पूरा हो जाएगा।
दरवाजों को किया जा रहा है बंद:-
श्री अचलेश्वर महादेव मंदिर के बाहरी ओर बने खम्बों के बीच की जगह को राजस्थानी पत्थर की जाली लगाकर बंद किया जा रहा है। मुख्य द्वार पर भी पत्थर लगाने का काम जारी है। मतलब यह कि 80 प्रतिशत काम पूरा हो गया और 20 प्रतिशत बाकी है। इसी के साथ राम दरबार के सामने एक शिखर भी बनाया जाएगा।
नागरकर शैली में बनाया जा रहा है अचलेश्वर मंदिर:-
दक्षिण भारत में बने मंदिरों की तर्ज पर अचलेश्वर मंदिर का जीर्णोद्धार का कार्य नागर शैली में किया जा रहा है। मंदिर तैयार होने पर यह पूर्ण रूप से सुंदर दिखाई देगा।
इनका कहना है:-
‘त्योहार पर जो लेबर राजस्थान गई थी वह लोटकर आ गई है और मंदिर का काम शुरू हो गया है। ढाई माह में मंदिर का कार्य पूरा हो जाएगा। 90 में से 25 लाख का भुगतान भी हो गया है।’
जगदीश मित्तल
संचालक, सुदर्शन इंजीनियरिंग वक्र्स
‘मंदिर प्रबंधन द्वारा ठेकेदार को 3 करोड़ 11 लााख में से दो करोड़ 85 लाख का भुगतान कर दिया है। जीएसटी सहित शेष भुगतान बाकी है। मंदिर ढाई माह में बनकर तैयार हो जाएगा।’
वीरेन्द्र शर्मा
लेखा अधिकारी, श्री अचलेश्वर महादेव न्यास