SwadeshSwadesh

सुपरस्पेशलिटी अस्पताल के सामने सेवाभारती के आश्रय भवन में ठहरेंगे मरीज के परिजन

अटेंडरों की सुविधा के लिए जेएएच प्रशासन के साथ मिलकर फिर शुरु हुई निशुल्क आवास सेवा

Update: 2021-05-10 15:18 GMT

ग्वालियर। कोरोना आपदा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मार्गदर्शन में सेवा भारती हर रोज अपने सेवा कार्योें का विस्तार कर रही है। इसी कड़ी में सेवा भारती ने कोरोना के दौरान बंद किए गए जेएएच के आश्रय भवन को अनुमति लेकर फिर से प्रारंभ कर दिया है। अब इस आश्रय भवन में वे सभी नाॅन कोविड मरीज के परिजन रह सकेंगे जो अपने मरीजों का जेएएच परिसर में इलाज करा रहे हैं। 


यह जानकारी सेवा भारती मध्यभारत प्रांत के सहसचिव नवलकिशोर शुक्ला ने दी है। उन्होंने बताया कि जेएएच के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के सामने अपने मरीजों के इलाज के लिए आए परिजनों के ठहरने की व्यवस्था न होने से लगातार परेशान हो रहे थे। सड़क पर खुले में बैठने को मजबूर थे। जिसके निराकरण के लिए जेएएच प्रशासन से सहमति उपरांत कोरोना के दौरान बंद आश्रय भवन को पुनः प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया। इसके बाद बसंत गोडयाले ने संघ और सेवाभारती के स्वयंसेवकों के सहयोग से साफ सफाई कराई एवं आश्रय भवन को मरीज के परिजनों के लिए विभिन्न व्यवस्थाओं को सुचारु कराया। इस सेवा कार्य का शुभारंभ जेएएच अधीक्षक डाॅ. आर. के. एस. धाकड़ एवं डाॅ. जे. एस. नामधारी ने आश्रय भवन के विधिवत पूजन से किया। श्री शुक्ला ने आगे बताया कि आश्रय भवन में कुल 50 परिजन एक साथ रह सकेंगे एवं सेवाभारती की ओर से यहां पर उनकी चाय एवं दोनों वक्त के भोजन की निशुल्क व्यवस्था की जाएगी। आश्रय भवन के शुभारंभ के साथ ही यहां 20 परिजनों ने यहां आश्रय ले लिया है। यहां पर व्यवस्थाओं के संपादन के लिए स्वयंसेवकों की व्यवस्था भी लगाई गई है।




Tags:    

Similar News