आपके सहयोग और आशीर्वाद से सेवा और विकास की जीत होगी: तोमर

प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र की सुंदर व सुगम सडक़े गवाह है, ग्वालियर के चहुमुंखी विकास की।

Update: 2023-10-26 00:15 GMT

ग्वालियर। 15-ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बुधवार को भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ अपने विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 36 के गेंडे वाली सडक़ पुलिस चौकी के समीप स्थित बाल्मीकि मंदिर से जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की। इस अवसर उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। इसके बाद जनसम्पर्क का आरंभ करते हुए 15-ग्वालियर विधान सभा क्षेत्र के विकास के लिए किए गए कामों का उल्लेख करते हुए भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए देवतुल्य परिजनों से अपील की।

इस दौरान प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र की सुंदर व सुगम सडक़े गवाह है, ग्वालियर के चहुमुंखी विकास की। उन्होंने कहा कि आपके मान सम्मान के लिए प्रद्युम्न सदैव आपके साथ खड़ा रहा है और भविष्य में भी साथ खड़ा रहेगा। उन्होंने बाल्मीकि मंदिर से धोबी घाट, कृष्णा मंदिर, झूले वाली गली, नहर पट्टर, मोटे महादेव मंदिर से कविराज आश्रम वाली गली, न्यू शांति नगर, सूबे की पाएगा, जीवाजी गंज, सिकरवारी मोहल्ला, गेंडे वाली सडक़ में भी जनसम्पर्क किया।  

Tags:    

Similar News