रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के कार्यों का निरीक्षण करेंगे सिंधिया
मंडल रेल प्रबंधक भी रहेंगे मौजूद
ग्वालियर,न.सं.। बीते 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ग्वालियर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का भूमिपूजन किया गया था। भूमिपूजन के बाद से इस कार्य में अब तेजी आ गई है। शायद यही कारण है कि केन्द्रयी मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 11 मई को रेलवे स्टेशन पुनर्विकास कार्यो का निरीक्षण करेंगे। उनके साथ मंडल रेल प्रबंधक श्रीआशुतोष भी मौजूद रहेंगे। केन्द्रीय मंत्री के निरीक्षण को देखते हुए स्टेशन परिसर में साफ-सफाई शुरु कर दी गई है। यहां बता दे कि
ग्वालियर रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण का कार्य हैदराबाद की केपीसी प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को ठेका मिला है। कंपनी को विस्तारीकरण एवं सौंदर्यीकरण का काम दो साल में पूरा करना है। नया भवन ग्वालियर के ऐतिहासिक हैरिटेज की तर्ज पर बनाया जाएगा।