SwadeshSwadesh

सिंधिया फाउंडेशन ने ग्वालियर में तैयार किया 200 बिस्तरों वाला कोविड आइसोलेशन सेंटर

Update: 2021-04-19 10:59 GMT

ग्वालियर। शहर में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या बढ़ने के साथ सभी अस्पतालों में बेड भरते जा रहे है।  ऐसे में आने वाले दिनों में नए मरीज के लिए नए अस्पताल और बिस्तरों की प्रशासन व्यवस्था कर रहा हैं। कई सामाजिक संस्थाएं भी अपने स्तर पर कोविड सेंटरों और मरीजों के लिए पलंगों को जुटाने के लिए आगे आ रहीं है।


इसी क्रम में सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के मार्गदर्शन में सिंधिया फाउंडेशन और समाजसेवी पुनीत शर्मा की टीम कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए 200 बेड का आइसोलेशन अस्पताल तैयार कर रहीं है। ग्वालियर मेला ग्राउंड स्थित फेस्टिलेशन सेंटर में तैयार हो रहे इस अस्पताल का 20 अप्रैल से शुभारंभ हो जाएगा। समाजसेवी पुनीत शर्मा की टीम और पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल, मंडल अध्यक्ष उमेश भदोरिया, आनंद गुप्ता, गिर्राज पटसारिया आदि ने अस्पताल का निरीक्षण किया।  

Tags:    

Similar News