दुकान का सामान बेचकर लगाई छह लाख की चपत

आरोपी इलेक्ट्रॉनिक की दुकान पर करता था काम

Update: 2023-10-19 01:45 GMT

ग्वालियर। दुकान का सामान बेचने के बाद रकम को अपने खाते में जमा करने वाले शातिर ठग की जब करतूत का मालिक को पता चला तो उससे रुपयों केे बारे में पूछा। पहले तो जालसाज रकम लौटाने की कहता रहा, लेकिन बाद में वह मुकर गया। पीडि़त व्यापारी ने पुलिस को घटना के बारे में बताया।

इन्दरगंज थाना क्षेत्र स्थित मराठा बोर्डिंग के सामने राकेश पुत्र हरगोविंद अरोरा निवासी कांटे साहब का बाड़ा की लक्ष्मी इलेक्ट्रिक के नाम से दुकान है। दुकान पर दिनेश प्रजापति निवासी द्वारिका नगर चौकी के पास भोपाल काम करता था। दिनेश ने चालाकी दिखाते हुए मालिक को लाखों रुपए की चपत लगा दी। 4 जनवरी 2022 को दिनेश ने दुकान से जो सामान बेचा उसके बदले में मिले रुपए मालिक को न देकर अपने खाते में जमा कर लिए। इस प्रकार दिनेश ने 8 जनवरी तक पांच लाख 80 हजार रुपए का माल बेचा और रकम को अपने खाते में ट्रांसफर कर लिया।

जब सामान का मिलान किया गया तो छह लाख रुपए के करीब का माल कम मिला। दिनेश से मालिक ने जब पूछा तो वह पहले मना करने लगा, लेकिन बाद में उसकी चालाकी पकड़ी गई। पहले तो दिनेश रकम लौटाने की कहने लगा, लेकिन काफी समय बाद भी रकम नहीं लौटाई तो मालिक ने उससे तकादा किया तो वह साफ इनकार करने लगा। अमानत में ख्यानत का शिकार व्यापारी ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपी दिनेश के खिलाफ धारा 406 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

Tags:    

Similar News