SwadeshSwadesh

149 करोड़ में से 17.5 करोड़ राजस्व की हुई वसूली, परिवहन आयुक्त ने ली बैठक

Update: 2020-08-09 01:00 GMT

ग्वालियर, न.सं.। परिवहन आयुक्त मुकेश जैन ने शनिवार को अपने कार्यालय में परिवहन विभाग के राजस्व लक्ष्य की पूर्ति के उद्देश्य से ग्वालियर एवं चम्बल संभाग के क्षेत्रिय एवं जिला परिवहन अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली गई। परिवहन आयुक्त ने बैठक में विभाग का राजस्व बढ़ाने के निर्देश दिए। आयुक्त ने कहा कि सभी क्षेत्रीय एवं जिला परिवहन अधिकारी निर्धारित मासिक लक्ष्य के अनुरूप वसूली पर ध्यान दें। राजस्व वसूली निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप ही होना चाहिए। राजस्व वसूली में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि ग्वालियर शहर को वर्ष 2020-21 के लिए 149 करोड़ रुपए का राजस्व इकट्ठा करने का लक्ष्य मिला है। वहीं अगर मध्यप्रदेश की बात करें तो इस बार 2600 करोड़ का राजस्व इकट्ठा करने का लक्ष्य मिला है लेकिन कोरोना वायरस के कारण ड्रायविंग लाइसेंस एवं फिटनेस के काम प्रभावित हुए हैं इसलिए अभी तक ग्वालियर में मात्र 17.5 करोड़ रुपए के राजस्व की प्राप्ति हो पाई है। बैठक में परिवहन आयुक्त ने जनता की सुविधा हेतु लर्निंग लाइसेंस, ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन रेजिस्ट्रेशन के लिए वर्तमान में आवंटित स्लॉट संख्या को बढ़ाने, कार्य के घंटो में वृद्धि करने तथा अवकाश के दिनो में भी लाइसेंस बनाने हेतु कार्यालयों को प्रायोगिक रूप से खोले जाने के निर्देश दिए गए। साथ ही विभाग में आने वाले नागरिकों से विनम्र व्यवहार करने पर जोर दिया। परिवहन अधिकारियों की बैठक के पश्चात संभाग के प्रवर्तन अधिकारियों की बैठक भी ली गई। इस बैठक में अपर परिवहन आयुक्त प्रवर्तन अरविंद , आरटीओ एसपीएस चौहान के साथ- साथ मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारिगण भी उपस्थित थे ।

Tags:    

Similar News