ग्वालियर। रोटरी क्लब के आगामी सत्र 2024-25 के निर्वाचित हुए अध्यक्ष एवं सचिव के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम प्रज्ञान का आयोजन रविवार को किया गया।
आगामी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर राहुल श्रीवास्तव ने अपनी टीम को रोटरी के ज्ञान से अवगत कराने एवं आगामी वर्ष में अध्यक्ष एवं सचिव अपनी टीम के साथ बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया। श्री श्रीवास्तव ने सभा को प्रारंभ करते हुए रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3053 के इतिहास पर प्रकाश डाला।
डिस्ट्रिक्ट मेंटर डॉ वीरेंद्र गंगवाल ने क्लब में लीडरशिप डेवलप करने के टिप्स दिए। साथ ही उन्होंने कहा की रोटरी को पब्लिक ईमेज बनाने पर काम करना चाहिए। डिस्ट्रिक्ट लर्निंग फेसिलिटेटर राधेश्याम रथी ने सदस्यों को क्लब में इनगेज करने की बात कही। रंजित जैन ने रोटरी प्रोटोकोल समझाया। प्रदीप पराशर ने क्लब में सचिव के दायित्व समझाए। दीपक गुप्ता ने युवाओं को रोटरी सदस्यता दिलाने की बात कही। संजय नीखरा, दीपक मोदी, मनीष चतुर्वेदी ने भी अपनी बात रखी। कार्यक्रम में ग्वालियर रीजन के 16 रोटरी क्लब के अध्यक्ष व सचिवों ने भागीदारी की। भिड़, मुरैना, डबरा धौलपुर व ग्वालियर के सदस्य उपस्थित रहे। अध्यक्षता सुनीता तोमर ने की। कार्यक्रम का संचालन इवेंट चेयरमैन रेखा अग्रवाल तथा आभार इवेंट सचिव कामिनी गोयल ने व्यक्त किया।