युवती के हाथ में झपट्टा मारकर पर्स लूटा

पुलिस ने आवेदन लेकर की जांच प्रारंभ

Update: 2023-11-15 23:45 GMT

ग्वालियर, न.सं.। विधान सभा चुनाव के चलते शहर में पुलिस सतर्क है बावजूद इसके बदमाश लूटपाट की घटना करने से नहीं चूक रहे हैं। बात करते हुए जा रही दो बहनों को लुटेरों ने देख लिया और एक बहन के हाथ में झपट्टा मारकर पर्स छीन लिया और मौके से फरार हो गए। लुटेरों का शिकार बनी दोनों बहनें थाने पहुंची और पुलिस को आपबीती सुनाई। पुलिस ने शिकायती आवेदन लेकर लूट की जांच प्रारंभ कर दी है।

विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र स्थित कैलाश विहार महेश नगर की रहने वाली अंशु मंगल अपनी बहन के साथ शाम के समय बात करते हुए पैदल घर से थोड़ी ही दूर पहुंची ही थीं तभी मोटर साइकिल पर दो लुटेरे आए और हाथ में झपट्टा मारकर पर्स लूट लिया। पर्स में मोबाइल और नगदी रखी हुई थी। लुटेरों का शिकार बनी दोनों बहनों ने शोर भी किया लेकिन जब तक लोग जमा होते लुटेरेफरार हो चुके थे। अंशु और उसकी बहन थाने पहुंचे और पुलिस को घटना के बारे में बताया। लूट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। बता दें एक दिन बाद शुक्रवार को मतदान होने के कारण पुलिस प्रशासन सक्रिय है लेकिन बदमाशों को पुलिस का कतई खौफ नहीं है। पीडि़ता से पुलिस ने शिकायती आवदेन लेकर थाने से चलता कर दिया है। इस संबंध में नगर पुलिस अधीक्षक विश्वविद्यालय सुश्री हिना खान का कहना है कि लूट की घटना की जांच की जा रही है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी चेक कर बदमाशों की पहचान की जा रही है। 

Tags:    

Similar News