बारिश से उफने नाले, सडक़ों पर भरा दो से तीन फीट पानी, राहगीरों का निकलना हुआ मुश्किल
ग्वालियर,न.सं.। शाम को हुई तेज बारिश से शहर की सडक़ों पर तीन फीट तक पानी भर गया। नालियां और नाले जाम होने के कारण पानी का स्तर बहुत ही धीमी रफ्तार सडक़ों से कम हुआ, जिसके कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।शाम के समय हुई तेज बारिश ने शहर की सडक़ों को नदियों में परिवर्तित कर दिया। शहर की अधिकांश सडक़ों पर दो से तीन फीट तक पानी भर गया। वहीं अधिकांश कॉलोनियों की सडक़ दलदल में परिवर्तित हो गईं। हालात यह है कि कॉलोनियों में लोगों का अपने घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। उधर माधव नगर की पॉश गलियों में नालियां चौक होने से पानी सडक़ पर भर गया। बारिश के चलते बिरला हॉस्पीटल तिराहा, गोले का मंदिर रोड़, पड़ाव तिराहा, फूलबाग, नदीगेट, आदित्यपुरम ई ब्लॉक, महाराजपुरा, पड़ाव आरओबी, मोहनपुर रोड़, सिरौल चौराहा, काला सैयद नाला, आदि स्थानों पर पानी भर गया।
नालों की नहीं हुई सफाई
बारिश से पूर्व नगर निगम द्वारा शहरभर के नालों की सफाई का कार्य कराया जाता है। लेकिन इस वर्ष नालों की सफाई का कार्य नहीं हुआ है। शहरभर में नाले भरे पड़े हुए हैं। इसके कारण बारिश ने शहर में नाला सफाई की पोल खोल कर रख दी। नाले जाम होने के कारण उसका गंदा पानी रात में सडक़ों पर बहता रहा। इसके कारण नालों के किनारे रहने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
हांदसों का कारण बनीं सडक़ें
सडक़ें पहले से ही उखड़ी थीं, बारिश से गहरे-गहरे गड्ढे हो गए थे, जो हादसों का कारण बन गए। कई वाहन फंसे और दोपहिया वाहन चालक गिरकर चोटिल भी हुए।