समय पर आए परिणाम, इसलिए मतगढऩा के लिए बढ़ाई टेबलें

चक्रों की संख्या घटी, अब 121 की जगह होंगे 93 चक्र

Update: 2023-11-30 03:00 GMT

ग्वालियर, न.सं.। विधानसभा आम चुनाव 2023 के तहत 3 दिसंबर को मतगणना एमएलबी महाविद्यालय में सुबह 8 बजे से शुरू होगी। इसे लेकर प्रशासन की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। वहीं मतगणना का परिणाम समय पर आ सके। इसके लिए आयोग से मिले निर्देश पर अब जिले की छह में से चार विधानसभाओं में अतिरिक्त टेबलें गलाई जाएंगी। इसलिए अब चक्रों की संख्या भी घट गई है।


दरअसल एमएलबी महाविद्यालय में मतगणना के लिए अलग-अलग विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रवार कक्ष तैयार किए गए हैं। मतगढऩा सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी। लेकिन ऐसी विधानसभा जहां 260 से अधिक मतदान केन्द्र हैं, वहां चुनाव आयोग ने टेबलें बढ़ाने का प्रस्ताव दिया गया था। प्रशासन ने आयोग के प्रस्ताव पर विचार कर टेबलें बढ़ाने का निर्णय लिया है। इसलिए जिले की चार विधानसभाओं में 14-14 टेबलों की जगह 21-21 टेबले लगाई जाएंगी। टेबले बढऩे से अब मतगढऩा के चक्र भी कम हो गए हैं। इसलिए अब मतगढऩा 121 चक्रों की जगह 93 चक्रों में होगी, जिससे परिणाम भी जल्द आ जाएंगे।

21 टेबलों पर होगी डाक मत पत्रों की गिनती

जिले के सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों में डाक मत पत्रों की गिनती के लिए कुल 21 टेबल लगाई गईं हैं। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र ग्वालियर ग्रामीण में 2 टेबल, ग्वालियर में 5 टेबल, ग्वालियर पूर्व में 6, ग्वालियर दक्षिण में 4, भितरवार में 2 एवं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र डबरा (अजा) में डाक मत पत्रों की गिनती के लिए 2 टेबल लगाई गईं हैं।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजन ने लिया मतगणना की तैयारियों का जायजा

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन बुधवार को एमएलबी महाविद्यालय पहुंचे और जिले के सभी 6 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतगणना की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने इस दौरान राजनैतिक दलों एवं प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों से चर्चा की और उनके साथ ईवीएम स्ट्रांग रूम का भी निरीक्षण किया। उन्होंने ईवीएम व डाक मत पत्र गिनने के लिये लगाईं गई टेबल, स्ट्रांग रूम से मतगणना कक्ष तक ईवीएम पहुंचाने के लिये बनाए गए अलग-अलग कोरीडोर, प्रत्याशियों के अभिकर्ताओं की बैठक व्यवस्था व मतगणना परिसर में प्रवेश की व्यवस्था तथा मीडिया सेंटर सहित मतगणना से संबंधित सभी व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। साथ ही कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी और रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश दिए कि आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए मतगणना सम्पन्न कराएं।

एमएलबी के इन कक्षों में होगी मतगणना

विधानसभा ग्वालियर ग्रामीण के मतों की गिनती एमएलबी महाविद्यालय में प्रथम तल पर स्थित कमरा नं. 203 व 204 में की जाएगी। इसी तरह15-ग्वालियर की प्रथम पर कमरा नं. 201 व 202 में होगी। जबकि ग्वालियर पूर्व की मतगणना भू-तल पर स्थित कमरा नं. 101 व 102, ग्वालियर दक्षिण के मतों की गिनती भू-तल पर स्थित कमरा नं. 24 व 25 में होगी। इसके अलावा भितरवार की मतगणना भूतल पर स्थित कमरा नं. 103 व 104 में एवं डबरा (अजा) के मतों की गिनती भू-तल पर स्थित कमरा नं. 21 व 22 में होगी।


प्रेक्षकगणों व अभिकर्ताओं की मौजूदगी में खोले स्ट्रांग रूम, जांच के बाद मिलेगा प्रवेश

जिलाधीश अक्षय कुमार सिंह ने मतगणना की तैयारियों की समीक्षा बैठक बुधवार को संबंधित अधिकारियों के साथ ली। बैठक में जिलाधीश ने स्पष्ट किया कि मतगणना दिवस को प्रात: काल लगभग 7 बजे आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए प्रेक्षकगणों व प्रत्याशियों के अभिकर्ताओं की मौजूदगी में ईवीएम स्ट्रांग रूम खोलें। स्ट्रांग रूम खोलने के समय की सूचना प्रत्याशियों को अनिवार्यत: दी जाए। इसी तरह पोस्टल बैलेट को कोषालय से गणना स्थल पर ले जाने का काम पूरी पारदर्शिता से करें, इसकी भी सूचना प्रत्याशियों को दें। पोस्टल बैलेट का परिवहन कड़ी सुरक्षा के बीच और प्रत्याशियों अथवा उनके अभिकर्ताओं की मौजूदगी में किया जाए। जिलाधीश ने यह भी स्पष्ट किया कि मतगणना परिसर में मोबाइल फोन, बीड़ी, सिगरेट, माचिस, तम्बाकू इत्यादि पूर्णत: प्रतिबंधित रहेंगे। दोनों प्रवेश द्वारों पर व्यक्तिश: इसकी सघन जांच करें। उन्होंने रिटर्निंग अधिकारियों से कहा कि वे प्रत्याशियों एवं उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं को साफ तौर पर बता दें कि गणना अभिकर्ता अपने साथ उक्त सामग्री लेकर न आएं। प्रवेश द्वार पर ही मोबाइल फोन जब्त कर लिए जाएंगे।

अलग-अलग रंग के होंगे प्रवेश पत्र

मतगणना परिसर में अधिकृत प्रवेश पत्र के आधार पर ही प्रवेश की अनुमति मिलेगी। हर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों व उनके अभिकर्ताओं को संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा प्रवेश पत्र जारी किए जायेंगे। हर विधानसभा क्षेत्र के प्रवेश पत्र के रंग अलग-अलग होंगे। इसके अलावा मतगणना के दिन कटोराताल की ओर वाले प्रवेश द्वार से ग्वालियर ग्रामीण, ग्वालियर पूर्व, भितरवार एवं डबरा (अजा) के प्रत्याशी एवं उनके अभिकर्ताओं को प्रवेश दिया जाएगा । ग्वालियर व ग्वालियर दक्षिण के प्रत्याशी व उनके अभिकर्ता अचलेश्वर मंदिर की ओर वाले प्रवेश द्वार से प्रवेश कर संबंधित मतगणना कक्ष में पहुंच सकेंगे। मतगणना के लिए तैनात किए गए अधिकारी एवं कर्मचारी भी अचलेश्वर मंदिर वाले प्रवेश द्वार से मतगणना परिसर में प्रवेश कर सकेंगे। इसी प्रवेश द्वार से मीडिया प्रतिनिधिगण मतगणना परिसर में पहुंच सकेंगे।

इस विधानसभा में इतनी टेबलें व चक्र

विधानसभा बूथ टेबल चक्र

ग्वालियर ग्रामीण 269 21 १३ ग्वालियर 303 21 १५

ग्वालियर पूर्व 319 21 १५

ग्वालियर दक्षिण 249 14 18

भितरवार 266 21 १३

डबरा 256 14 19

Tags:    

Similar News