भगवान राम के कामों का अनुसरण करे राजपूत समाज
क्षत्रिय कल्याणकारी समिति का दशहरा मिलन समारोह आयोजित
ग्वालियर,न.सं.। क्षत्रिय कल्याणकारी समिति की ओर से रविवार को सिकंदर कंपू में दशहरा मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में वीर शहीद स्मृति फाउंडेशन के संयोजक आशीष प्रताप सिंह राठौड़ मंचासीन रहे। आयोजन की शुरुआत में भगवान श्रीराम की पूजा अर्चना की गई। तत्पश्चात अतिथियों को पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर पूर्व मंत्री पवैया ने कहा कि हम अपने जीवन में अहंकार से मुक्त होकर सच्चाई के रास्ते पर चलें और प्रदेश व देश की सामाजिक समरसता के लिए मिलजुल कर कार्य करें।
आशीष प्रताप सिंह ने कहा कि दशहरे का पर्व अधर्म पर धर्म, बुराई पर अच्छाई और असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार भगवान श्रीराम ने पीडि़त और वंचितों का साथ दिया, राजपूत समाज को भी उनके कार्यों का अनुसरण करना चाहिए। इस मौके पर बृजेंद्र सिंह जादौन, सुजीत सिंह भदौरिया, सुनील सिंह कुशवाह, राजकरण सिंह भदौरिया, नरोत्तम जादौन, अमर सिंह चौहान, वीरेंद्र सिंह, लाल सिंह भदौरिया, हमीर सिंह तोमर, जयदेव सिंह भदौरिया, जितेंद्र सिंह, शत्रुघ्न सिंह, चंद्रपाल सिंह सिकरवार आदि मौजूद रहे।