SwadeshSwadesh

रेलवे कर रहा है उपयोगकर्ता शुल्क वसूलने की तैयारी

Update: 2020-10-01 01:00 GMT


ग्वालियर, न.सं.। रेलवे स्टेशन पर जल्द ही मेहमानों को छोडऩे या लेने जाने वालों उपयोगकर्ता शुल्क देना पड़ सकता है। इसके लिए रेलवे बोर्ड में मंथन चल रहा है। ये शुल्क 10 रुपए के लेकर 35 रुपए तक हो सकता है। रेलवे ने इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया है। सूत्रों की मानें तो उपयोगकर्ता शुल्क एक साथ सभी स्टेशनों पर लागू नहीं किया जाएगा। इसको भी अलग-अलग चरणों में लागू किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक रेलवे लंबे समय से इसकी तैयारी कर रहा था और माना जा रहा है कि नवंबर महीने के पहले सप्ताह तक यह शुल्क लागू हो जाएगा। इस प्रस्ताव के मुताबिक एसी-1 के लिए यह शुल्क 30 से 35 रुपये, एसी 2 के लिए 25 रुपए, एसी-3 के लिए 20 रुपए और स्लीपर श्रेणी के लिए 10 रुपए हो सकता है। यहां बता दें कि रेलवे की तरफ से स्टेशनों के रिडेवलपमेंट की योजना तैयार की गई है। शुरू में 50 रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी के साथ ही वहां होटल, मॉल, आफिस स्पेस, फूड प्लाजा, रेस्टोरेंट बनाया जाएगा। इनमें से कई स्टेशनों के रिडेवलपमेंट प्लान में कई निजी कंपनियों ने भी दिलचस्पी दिखाई है। 

Similar News