SwadeshSwadesh

15 का पानी 20 रुपए में बेचना पड़ा महंगा, स्टॉल संंचालकों पर लगा जुर्माना

Update: 2024-04-24 23:45 GMT

ग्वालियर।  गर्मी परवान चढ़ते ही रेलवे स्टेशन पर ठंडे पानी की बोतलों पर ओवर चार्जिंग शुरू हो गई है। स्टेशन के विभिन्न फूड स्टाल्स पर वेंडर 15 रुपए प्रिंट रेट वाली बोतलें अब 20 रुपए में बेच रहे हैं। यदि कोई यात्री रोक टोक करता है, तो उससे कहा जाता है कि कंपनी पानी की बोतल को ठंडा करने के लिए कोई पैसा नहीं देती है। ऐसे में बर्फ खरीदने या फिर फिज की बिजली का पैसा निकालने के लिए पांच रुपए अतिरिक्त लिए जा रहे हैं। इसके चलते आए दिन मामले की शिकायतें रेलवे अधिकारियों के पास पहुंच रही हैं। शायद यही कारण है कि अप्रैल माह में रेलवे अधिकारियों ने स्टेशन पर बने स्टॉलों का निरीक्षण किया था। इस दौरान स्टॉल पर बैठे वेंडरों ने पानी की बोतल व कुछ खाद्य सामग्री रेट से ज्यादा में बेच रहे थे। जिसके बाद वाणिज्य विभाग के अधिकारियों ने स्टॉल कामख्या, कमलाबाई गुप्ता, आरके आरडी एंंड संस पर पांच-पांच हजार रूपए का जुर्माना लगाया है।

विरोध करने पर नहीं देते पानी की बोतल

स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक एक, दो, तीन व चार पर 20 से अधिक छोटे-बड़े फूड स्टाल मौजूद हैं। इन स्टॉल पर रेलवे द्वारा अधिकृत रेल नीर सहित अन्य ब्रांड की पानी की बोतलों की बिक्री होती है। वर्तमान में शहर का तापमान 41 से 42 डिग्री तक पहुंच रहा है, जिसके चलते ट्रेन में सफर कर रहे यात्री पानी की अधिक खपत करते हैं। स्टेशन पर जब कोई यात्री इन फूड स्टॉल पर पानी की बोतल खरीदने के लिए पहुंचता है, तो वेंडर उससे 20 रुपए की मांग करते हैं। असल में पानी की बोतल पर प्रिंट रेट 15 रुपए है और रेलवे के नियम के मुताबिक प्रिंट रेट पर ही सामान की बिक्री की जा सकती है। जब कोई यात्री इसका विरोध करता है, तो उसे या तो बोतल बेचने से मना कर दिया जाता है या फिर बहुत जद्दोजहद के बाद उसे पैसे लौटाए जाते हैं। रेलवे की पालिसी है कि यात्रियों को बिना बिल के कोई सामग्री नहीं बेची जाएगी, लेकिन कई स्टॉल पर यात्रियों को बिल ही नहीं दिया जाता है। चूंकि यात्रियों को ट्रेन छूटने की जल्दी होती है, ऐसे में वह ज्यादा बहस नहीं कर पाता है और चुपचाप अपनी ट्रेन में सवार हो जाता है। 

Tags:    

Similar News