16 दिसम्बर से पहले शुरु करना होगा स्टेशन का काम, नहीं तो लगेगा जुर्माना

कंपनी के अधिकारियों ने ग्वालियर में दी दस्तक

Update: 2022-11-20 02:39 GMT

ग्वालियर,न.सं.। रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की परियोजना का टेंडर प्राप्त करने वाली कंपनी केपीसी हैदराबाद की टीम ने रेलवे के स्थानीय अधिकारियों के पास उपस्थिति दर्ज करा दी है। साथ ही कंपनी को 16 दिसम्बर से पहले काम भी शुरु करना होगा। अगर समय पर काम शुरु नहीं किया गया तो कंपनी पर जुर्माना भी लगाया जाएगा। शनिवार को स्टेशन के प्लेटफार्म एक के पास तीन व चार के पास पांच जगह कंपनी को दिखाई गई है। इसमें से किसी एक स्थान पर कंपनी अपना कार्यालय बनाएगी। कंपनी 5 से 10 दिन के अंदर अपना पूरा सेटअप तैयार कर लेगी। रेलवे ने जिस कंपनी को स्टेशन पुनर्विकास का ठेका दिया गया है, वही केपीसी प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड ग्वालियर में नवीन एयर टर्मिनल का काम भी कर रही है। इस कंपनी की विशेषता एयर टर्मिनल निर्माण की है और स्टेशन का पुनर्विकास भी एयरपोर्ट की तर्ज पर ही किया जाना है। इन दोनों ही परियोजनाओं की थीम लगभग एक जैसी ही है। ऐसे में काम करने में कंपनी तकनीकी रूप से पूरी तरह से सक्षम है।

अगले माह शुरु होगी तुड़ाई

कंपनी ने स्टेशन पर काम के लिए सर्वे की प्रक्रिया कर कर्मचारी जुटाना भी शुरू कर दिया है। इस माह कंपनी अपना कार्यालय तैयार करने के साथ ही माह के अंत से क्वार्टरों की तुड़ाई शुरू कर देगी। पहले चरण में तुड़ाई का काम किया जाएगा, इसके बाद निर्माण शुरू होगा। संभावना जताई जा रही है अगले माह केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव इस परियोजना के भूमिपूजन के लिए ग्वालियर आ सकते हैं।

क्वार्टरों की होनी है तुड़ाई-

इस परियोजना के तहत प्लेटफार्म क्रमांक एक की ओर बने 201 क्वार्टरों की तुड़ाई की जानी है। इसमें रेल कर्मचारियों के आवास के साथ ही आरपीएफ थाना, रेलवे कोर्ट सहित कुछ कार्यालयों को भी तोड़ा जाएगा। पहले तुड़ाई का काम शुरू किया जाएगा। इसके लिए कार्यालयों को शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है, ताकि रेलवे का कार्य प्रभावित नहीं हो। रेल अधिकारियों के मुताबिक इन कार्यालयों के लिए नई इमारत बनाने पर भी विचार किया जा रहा है।

Tags:    

Similar News