कही सड़क पर गड्डे, कही रेलिंग टूटी बन सकते है दुर्घटना का कारण

मूत्रालय से प्लास्टि की टीन गायब, जिम्मेदार नही ले रहे सुध

Update: 2023-11-25 01:30 GMT

ग्वालियर न.सं। आचार संहिता के कारण शहर की हालत अब कुछ ज्यादा ही बिगड़ चुकी है। शहर में कहीं सड़क़ों पर गहरे गड्डों हो गए है तो कहीं मूत्रालय की दीवार तक टूट गई है। नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा न तो गड्डे भरे जा रहे है और न ही सडक़ किनारे लगी टूटी रैलिंग को ठीक किया जा रहा है। हालत यह है कि टूटी रैलिंग और लोगों ने पूरी तरह से उखाड़ दिया है और वहां से चार वहिया वाहन तक गुजर रहे है। इतना ही नहीं निगमायुक्त के निर्देश के बाद भी अपर आयुक्त के साथ उपायुक्त भी क्षेत्र में निरीक्षण के लिए नहीं निकल रहे है। सभी अधिकारी आचार संहिता का बहाना लेकर बैठे हुए है।

शहर की नौगजा रोड़ पर सीवर के चेम्बरों को नगर निगम के कर्मचारी खोद कर भूल गए है। जिस कारण मार्ग से गुजरने वाले वाहन चालकों के दुर्घटना की आशंका बन रही है। शहर के व्यस्तम मार्गों में से एक नौगजा रोड़ को बने अभी केवल एक माह ही हुआ है। नगर निगम के कर्मचारियों ने सडक़ इसीलिए खोद दिया क्योंकि सड़क़ बनाते समय चेम्बर को पूरी तरह से पैक कर दिया गया था। अब चेम्बरों की साफ सफाई के लिए चेम्बर के ऊपर बिछाई गए डामर को हटाया तो चेम्बरों पर आधा फिट के गड्डे हो गए है। इससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है।

फूलबाग रोड़ की रैलिंग टूटी, कभी भी हो सकता बड़़ा हादसा

शहर के सबसे व्यस्त्तम मार्ग फूलबाग मार्ग पर सुुबह से शाम तक प्रशासनिक अधिकारियों के साथ निगम अधिकारी निकलते है। लेकिन इस मार्ग के बीच में लगाई गई रैलिंग कई जगह से टूट गई है। ऐसे में चार पहिया वाहनों के साथ दो पहिया वाहन शॉर्ट कट अपना रहे है। यह शॉर्ट कट किसी पर भी भारी पड़़ सकता है। इतना ही नहीं यहां से गुजरते हुए एक तीव्र मोड़ है जिसके चलते गुजरते हुए हर पल दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।

मूत्रालय से प्लास्टिक की टीन गायब

नगर निगम ने लोगों कि सुविधा के लिए स्टील से बने मूत्रालयों शहर में लगाए थे। लेकिन देखरेख के अभाव में यह मूत्रालय जर्जर हालत में पहुंच गए है। हालत यह है कि शब्द प्रताप आश्रम के पास बने मूत्रालय से प्लास्टिक का टीन ही गायब हो गया है। ऐेसे में लोग खुुले में लघुशंका करने को मजबूर है। वहीं स्वच्छता सर्वेक्षण के बाद से सभी शौचालयों की नियमित रूप से सफाई भी नहीं हो रही है।

शौचालयों से साबुन व तौलिया गायब

पिछले दिनों नगर निगम ने स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर पूरी ताकत झौंक दी थी। लेकिन टीम के जाते ही जहां सफाई कर्मचारी गायब है, वहीं सुुलभ कॉम्प्लेक्स के साथ शौचालयों से तौलिया व साबुन गायब हो गए है। इतना ही नहीं कॉम्प्लेक्स के अंदर गमले भी रखे गए थे, लेकिन टीम के जाते ही वह भी हटा दिए है।

Tags:    

Similar News