किले पर सुरक्षा के लिए तैयार पुलिस, रिहर्सल कर जांची सुरक्षा

आज आमजन के लिए किले पर जाना प्रतिबंधित

Update: 2023-10-21 02:45 GMT

ग्वालियर। सिंधिया विद्यालय के स्थापना दिवस में शामिल होने आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन ने तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। देर शाम को महाराजपुरा हवाई अड्डे से लेकर किले तक काफिला निकालकर सुरक्षा व्यवस्था को परखा। तीन हजार के करीब जवान और पुलिस अधिकारी चप्पे चप्पे पर सुबह से ही तैनात कर दिए जाएंगे। एसपीजी भी किले और उसके आसपास नजरें रखे हुई है।



 



शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सिंधिया के आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रुप दिया। शाम को महाराजपुरा से काफिला निकाला गया जो शहर के विभिन्न मार्गो से होता हुए किले पर पहुंचा। बता दें शाम के समय प्रधानमंत्री का काफिला कार्यक्रम के बाद उरवाई गेट से संत कृपाल आश्रम से होते हुए मानसिक आरोग्यशाला तिराहा बहोड़ापुर चौराहा आनंद नगर जलालपुर चौराहा से हवाई अड्डे पहुंचेगा। किले पर खोजी श्वान ने चप्पे-चप्पे की तलाशी ली। तो वहीं एसपीजी की टीम ने कार्यक्रम से लेकर मंच और आसपास के स्थानों पर भ्रमण किया। किले को शनिवार को पुलिस छावनी बना दिया जाएगा।

पुलिस के जवान सुबह ही इन मार्गो पर अपना मोर्चा संभाल लेंगे। जमीन से लेकर आसमान तक पैनी नजर रहेगी। तीन हजार के करीब बल को डयूटी में लगााय गया है। जो जवान डयूटी में तेनात किए गए है उनको किन स्थानों पर तैनात किए जाएगा उनके पाइंटों को बता दिया गया है। किले पर शनिवार को आमजन का प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। तीन किलो मीटर का क्षेत्र नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेशसिंह चंदेल का कहना है कि जो सुरक्षा के कड़े इंतजा किए गए हैं। किसी को भी किले पर बिना चैकिंग के प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

Tags:    

Similar News