SwadeshSwadesh

स्ट्रांग रूम की निगरानी के लिए लगे कैमरों की डिस्प्ले सात दिन में तीसरी बार बंद

Update: 2018-12-07 18:45 GMT

ग्वालियर/स्वदेश वेब डेस्क। स्ट्रांग रूम की त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के दावों को लेकर जिला प्रशासन को एक बार फिर आरोपों का बार बार सामना करना पड़ा है। शुक्रवार की रात एक बार फिर से डिस्प्ले स्क्रीन बंद हो गई। कांग्रेसियों का आरोप है कि एक घंटे से अधिक समय हो गया लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। डिस्प्ले बंद होते ही कांग्रेसियों ने हंगामा शुरू कर दिया।

डिस्प्ले बंद होने की सूचना मिलते ही कांग्रेस प्रत्याशी मुन्नालाल गोयल, प्रवीण पाठक, प्रद्युम्न सिंह के भाई देवेन्द्र तोमर, जिला प्रवक्ता धर्मेन्द्र शर्मा सहित कई नेता MLB कॉलेज पहुँच गए और हंगामा करने लगे। उल्लेखनीय है कि बीती दो और तीन दिसंबर की दरमियानी रात 2 बजे जब 3 मिनट के लिए डिस्प्ले बंद हुई और पांच दिसंबर को भी तीनों डिस्प्ले बंद हो गई थी। तब प्रशासन ने दावा किया कि ये तकनीकी खराबी थी। और इस बार लगभग एक घंटे तक बंद रहीं।

 

Similar News