3 हजार 245 दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं में 3 हजार 38 ने किया घर पर मतदान
घर पर मतदान करने की सुविधा लेने वाले मतदाताओं में सबसे ज्यादा ग्वालियर पूर्व के हैं।
ग्वालियर, न.सं.। विधानसभा चुनाव में दिव्यांग व बुजुर्गों के लिए चुनाव आयोग द्वारा घर पर ही मत डालने की सुविधा का 3 हजार 38 ने लाभ उठाया। जबकि कई दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाता ऐसे सामने आए, जो पयालन कर चुके हैं। साथ ही कुछ की मृत्यु हो चुकी है। दरअसल जिले में जिले में 80 वर्ष से अधिक आयु और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाली श्रेणी में आने वाले 3 हजार 245 दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाता ने ही घर से मतदान करने की सुविधा लेने की सहमती दी थी। उक्त मतदाताओं को 10, 11 एवं 13 नवम्बर को उक्त मतदाताओं के घर पर ही मत डलवाए जाने थे। इसलिए अंतिम दिन सोमवार तक कुल 3 हजार 38 मतदाताओं ने ही अपने घर पर मतदान किया। जबकि 207 ऐसे मतदाता सामने आए, जिसमें से कुछ की मृत्यु हो चुकी है और कुछ दो बार मतदान दल के पहुंचने पर भी घर नहीं मिले। उल्लेखनीय है कि निर्वाचन कार्यालय द्वारा घर पर ही मतदान कराने के लिए 96 दल बनाए गए थे। पोलिंग बूथ पर मतदान के लिए कर्मचारी तैयारी करते हैं, वैसी ही तैयारी मतदाता के घर पर की गई थी। गोपनीयता बनाए रखने के लिए बॉक्स बनाया गया था बैलेट पर सील लगाने के बाद बैलेट बॉक्स में अपना मतपत्र डाला, इसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी कराई गई है।
सबसे ज्यादा ग्वालियर पूर्व में डले मत
घर पर मतदान करने की सुविधा लेने वाले मतदाताओं में सबसे ज्यादा ग्वालियर पूर्व के हैं। यहां कुल 816 मतदाताओं ने सहमति दी थी। इसलिए सबसे ज्यादा मत भी ग्वालियर पूर्व में 737 डाले गए। इसी तरह सबसे कम 356 मतदाता डबरा विधानसभा में थे, जिसमें से 344 दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाता ने घर पर ही मतदान किया।
मतदान दलों को नहीं किया सहयोग
207 बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं में से कई ऐसे मतदाता भी हैं, जिन्होंने मतदान दल को सहयोग तक नहीं किया। इतना ही नहीं कुछ ने तो मतदान दल से अभद्रता तक की और गेट से ही वापस लौटा दिया।
इस विधानसभा में इतने डले मत
विधानसभा मतदाता डाले गए मत
ग्वालियर ग्रामीण 394 378
ग्वालियर 685 637
ग्वालियर पूर्व 816 737
ग्वालियर दक्षिण 627 590
भितरवार 367 352
डबरा 356 344