देर रात तक चला ऑनलाइन फिडिंग का काम

अंतिम दिन अभ्यार्थियों की पहुंची भीड़, 70 ने भरे नामांकन, आज होगी जांच

Update: 2023-10-31 01:30 GMT

ग्वालियर, न.सं.। विधानसभा चुनाव के लिए चल रही नामांकन प्रक्रिया सोमवार को समाप्त हुई। वहीं अंतिम दिन होने के चलते सुबह से लेकर तीन बजे तक कलेक्ट्रेट में नामांकन दाखिल के लिए उम्मीदवारों की लाइन लगी रही और ज्यादा भीड़ दिखाई दी। जिस कारण देर रात तक नामांकनों की संख्या ऑनलाइन फीड नहीं हो सकी और चुनाव आयोग के ऑनलाइन पोर्टल पर भी प्रत्याशियों की जानकारी अपलोड नहीं की जा सकी। उधर अब नामांकनों की जांच 31 अक्टूबर को की जाएगी।

दरअसल 17 नवम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन सोमवार को रहा। इसलिए अंतिम दिन 70 उम्मीदरवारों द्वारा विभिन्न पार्टियों से व निर्दलीय के रूप में नामांकन दाखिल किए। इसलिए अब जिले की छह विधानसभाओं में कुल 105 प्रत्याशियों द्वारा 130 नामांकन दाखिल किए जा चुके हैं। इसमें प्रद्युम्न सिंह तोमर, सतीश सिकरवार, शोभा सिकरवार, लाखन सिंह, प्रवीण पाठक सहित कुछ ऐसे प्रत्याशी हैं, जिन्होंने एक से अधिक नामांकन दाखिल किए हैं। उधर नामांकन अधिक होने के कारण देर रात तक ऑनलाइन फीडिंग का काम चलता रहा।

वहीं उम्मीदवारों की संख्या अधिक होने के कारण नामांकन कक्ष के अंदर यह भी नजारा देखने को मिला कि उम्मीदवार अपना नामांकन सभी कॉलम को देखकर भर रहे थे। क्योंकि अब नामांकन में कोई गलती हुई तो वह रद कर दिया जाएगा। ऐसे में उम्मीदवार अपना नामांकन पूरी जांच-पड़ताल के बाद ही दाखिल कर रहे थे। इसी तरह कक्ष में ज्यादा भीड़ न हो इसके लिए उम्मीदवारों व उनके साथ आए लोगों को कलेक्ट्रेट के नीचे ही रोक दिया गया। जिसको लेकर कुछ प्रत्याशियों के समर्थकों की पुलिस से नोक झोक भी हुए।

इस विधानसभा में इतने भरे गए फॉर्म

- विधानसभा 14 ग्वालियर ग्रामीण में कुल 22 प्रत्याशियों द्वारा 25 नामांकन दाखिल किए गए हैं। इसमें बीजेपी से भारत सिंह कुशवाह, बीएसपी से सुरेश बघेल, राष्ट्रीय समानता दल से जीवन कुशवाह, आजाद समाज पार्टी से राजेश कुशवाह, आप से सुनील मौर्य व सुमित पाल, सपा से राजेश शंकर कक्का व जीवन कुशवाह, राष्ट्र निर्माण पार्टी से डॉ. रणधीर सिंह राहुल, कांग्रेस से साहब सिंह गुर्जर, निर्दलीय तेजेन्द्र मिश्रा, संदीप गुर्जर, नितेश सिंह, आनंद कुशवाह, गेंदालाल, दीपेन्द्र सिंह परमार, रवी जोशी, पूरन सिंह, मान सिंह, लोकेन्द्र गुर्जर, उदयवीर सिंह, धर्मेन्द्र गुर्जर व नरेश शर्मा सहित अन्य शामिल रहे।

विधानसभा 15 ग्वालियर में कुल 23 उम्मीदवारों ने 30 नामांकन दाखिल किए। इसमें भाजपा से प्रद्युम्न सिंह तोमर, कांग्रेस से सुनील शर्मा, आप से रचना रोहित गुप्ता व राहोत गुप्ता, स्वतंत्र जनताराज पार्टी से महेश लोधी, कम्यूनिस्ट से मिताली शुक्ला, निर्दलीय जितेन्द्र त्रिपाठी सहित अन्य शामिल रहे।

विधानसभा ग्वालियर पूर्व से कुल 17 उम्मीदवारों द्वारा 22 नामांकन दाखिल किए गए। इसमें भाजपा से माया सिंह, कांग्रेस से सतीश सिकरवार व शोभा सिंह सिकरवार, आजाद समाज पार्टी से नरोत्तम, सपा से विनोद गुर्जर, इंडियन यूथ कांग्रेस से श्रीमती हेमलता, जनअधिकार पार्टी से प्रदीप शर्मा, आप से ब्रजेश गुप्ता, अम्बेडकरते पार्टी ऑफ़ इंडिया से विजय सिंह, सपा से प्रहलाद सिंह, निर्दलीय मीनाक्षी जैन, विशाल पाल, दीपक, महीन कुमार, नाथू सिंह, नरेश चन्द्र एवं डॉ. पी.डी. अग्रवाल सहित अन्य शामिल हैं।

विधानसभा ग्वालियर दक्षिण में 12 उम्मीदवारों द्वारा 18 नामांकन दाखिल किए गए। इसमें भाजपा से नारायण सिंह कुशवाह, कांग्रेस से प्रवीण पाठक, आप से प्रतीक कुमार गुप्ता व पंकज गुप्ता, आजाद समाज पार्टी से कल्याण सिंह कुशवाह, निर्दलीय देवेन्द्र कुशवाह सहित अन्य शामिल रहे।

विधानसभा भितरवार से 14 उम्मीदवारों द्वारा 15 नामांकन दाखिल किए गए। इसमें भाजपा से मोहन सिंह राठौर, कांग्रेस से लाखन सिंह यादव, आजाद समाज पार्टी से सतेन्द्र रावत, समतामूलक पार्टी बादाम सिंह बघेल, बीएसपी से कालीचरण, जनअधिकार पार्टी से प्रो. विजय कुशवाह, सपा से शंत राजेश्वर गिरी,

निर्दलीय अगर सिंह, पंडित राम मुदगल, मनमोहन शर्मा, धमेन्द्र चौधरी, चांद खान, संजय कुशवाह एवं सुशील कुशवाह सहित अन्य शामिल हैं।

विधानसभा डबरा से 17 उम्मीदवारों द्वारा 2० नामांकन दाखिल किए गए। भाजपा से इमरती देवी, कांग्रेस से महाराजा सिंह, दिनेश खटीक, सूबेदार विजौल, राहुल राजे, सुरेश राजे, आजाद समाज पार्टी से रूपेश कैन, जनअधिकार पार्टी से डॉ. भारत बार्सी, राष्ट्रीय रक्षक मोर्चा पवन कुमार राय, बीएसपी से सत्यप्रकाशी परसेडिया, निर्दलीय अनिल अगरइयां, संजय अगरइयां, विकाश सागर, लीलाधर, नवल किशोर, रामकृष्ण मौर्य एवं रामवरन सागर सहित अन्य शामिल रहे।

विधानसभा उम्मीदवार नामांकन

ग्वालियर ग्रामीण 22 25

ग्वालियर पूर्व 17 22

ग्वालियर 23 30

ग्वालियर दक्षिण 12 18

डबरा 17 20 भितरवार 14 15

2 नवम्बर को नाम वापसी के बाद साफ होंगे चेहरे

जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में पत्र प्राप्त किए गए नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जांच) मंगलवार 31 अक्टूबर को होगी। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा का कार्य प्रात 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक कलेक्ट्रेट में विधानसभा क्षेत्रवार निर्धारित संबंधित रिटर्निंग ऑफीसर के कक्ष में किया जाएगा। इसके साथ ही 2 नवम्बर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। नाम वापसी के बाद ही प्रत्याशियों के चेहरे साफ हो सकेंगे। 

Tags:    

Similar News