प्याज ने निकाले आंसू, हुआ 70 रुपए किलो

जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र सहित अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्याज की मांग बहुत अधिक बढ़ गई है

Update: 2023-10-28 00:15 GMT

ग्वालियर। टमाटर के बाद अब प्याज ने रूलाना शुरू कर दिया है। बाजार में इस समय प्याज 70 रुपए किलो हो गया है। इसमें अभी आगे और तेजी आने की संभावना है। वहीं टमाटर सहित अन्य सब्जियों के भाव सामान्य ही बने हुए हैं। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले प्याज 20 रुपए किलो में मिल रहा था जो अब 70 रुपए किलो हो गया है। जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र सहित अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्याज की मांग बहुत अधिक बढ़ गई है जबकि बाजार में इसकी उपलब्धता कम है, इसलिए प्याज के दामों में बढ़ोत्तरी जारी है।

Tags:    

Similar News