28 बडे बकायेदारों को नोटिस, 12 अवैध नल कनेक्शन काटे

निगम के अमले द्वारा डोर-डोर टू अभियान चलाकर 29600 रुपए जलकर जमा कराया।

Update: 2023-10-27 03:15 GMT

ग्वालियर। नगर निगम ग्वालियर द्वारा चलाए जा रहे जलकर वसूली अभियान के तहत डोर टू डोर भ्रमण कर निगम के कर्मचारियों द्वारा जलकर जमा कराया जा रहा है। इसके साथ ही अवैध नल कनेक्शनों को काटने के साथ ही नवीन नल कनेक्शन स्वीकृत किए जा रहे हैं।

नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह के निर्देशानुसार सभी वार्डों में जलकर वसूली अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत लश्कर पश्चिम क्षेत्र क्रमांक 2 में सहायक यंत्री प्रवीन दीक्षित के निर्देशन में वार्ड क्र. 40, 47, 50, 48, 52 एवं 53 में निगम के अमले द्वारा डोर-डोर टू अभियान चलाकर 29600 रुपए जलकर जमा कराया। इसके साथ ही 6 नवीन जल कनेक्शन स्वीकृत किए एवं 12 अवैध नल कनेक्शन काटे गए। धारा 173 के तहत 28 बडे बकायेदारों को नोटिस जारी किए।

Tags:    

Similar News