रोड नहीं तो वोट नहीं

दौलतगंज के लोगों ने किया चुनाव का बहिष्कार, बोले- पहले सडक़ें ठीक करो, तभी करेंगे मतदान

Update: 2023-10-25 01:07 GMT

ग्वालियर। विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवम्बर को मतदान होगा। चुनावी मैदान में उतरा हर पार्टी का उम्मीदवार वोट मांगते समय लोगों से यही दावा कर रहा है कि उनकी सरकार बनते ही सडक़ें गड्ढा मुक्त हो जाएंगी, लेकिन अभी शहर में कई मोहल्लों की सडक़ें ऐसी हैं जिनकी आज तक न राजनीतिक दलों के नुमाइंदों ने सुध ली और न ही प्रशासनिक अधिकारियों ने इन पर ध्यान दिया।

दक्षिण विधानसभा की सडक़ों का हाल बेहाल है। यहां पर करीब सैकड़ों ऐसी सडक़ है जो अपनी बदहाली पर आसूं बहा रही हैं। शहर के दौलतगंज स्थित दही

मंडी के लोगों का कहना है कि कांग्रेस व भाजपा उम्मीदवार इन टूटी सडक़ों को ठीक करवाने के नाम पर वोट मांग रहे हैं। जबकि नगर निकाय चुनाव के दौरान भी राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों ने दावा किया था कि सडक़ों की मरम्मत सबसे पहले करवाई जाएगी। बावजूद कई मोहल्लों की सडक़ों की हालत बद से बद्दतर है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब तक रोड नहीं बनेगी तब तक वोट नहीं दिया जाएगा।  

Tags:    

Similar News