SwadeshSwadesh

आलू की सब्जी में तैर रहे थे कीड़े, अधीक्षक से की शिकायत

Update: 2019-03-31 04:54 GMT

♦ मामला जयारोग्य चिकित्सालय का  मरीजों के खाने में निकल रहे कीड़े


ग्वालियर/न.सं.। जयारोग्य चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को जहां उपचार के लिए आए दिन परेशान होते देखा जाता है। वहीं मरीजों को अस्पताल द्वारा उपलब्ध कराया जा रहे खाने में कीड़े निकल रहे हैं। जिसको लेकर परिजनों ने अधीक्षक से अपनी शिकायत दर्ज कराई। शासन के निर्देशानुसार मरीजों को सुबह-शाम समय पर खाना परोसा जाना चाहिए। साथ ही दूध भी नि:शुल्क दिया जाता है। लेकिन शनिवार की सुबह मेडिसिन वार्ड में भर्ती एक मरीज को जब खाने की थाली दी गई तो उसमें कीड़े तैर रहे थे। जमुनादास की दोनों किडऩी खराब होने के साथ ही शुगर भी बढ़ी हुई है। इसी के चलते परिजनों ने उन्हें मेडिसिन के चिकित्सक को दिखाया तो चिकित्सक ने उन्हें मेडिसिन वार्ड दो में भर्ती कर दिया। जमुनादास की पत्नी विद्या देवी ने बताया कि शनिवार को अस्पताल प्रशासन द्वारा दी जाने वाली खाने की थाली दी गई थी। जमुनादास ने जैसे ही खाने के लिए रोटी तोड़ी और देखा कि आलू की सब्जी में कीड़े तैर रहे हैं। यह देख उन्होंने खाना नहीं खाया और बाद में बाहर से खाना लाया गया। उसकी पत्नी विद्या ने बताया कि सब्जी में कीड़े निकलने की श्किायत उनके बेटे ने अस्पताल अधीक्षक से भी की है।

इनका कहना है

''खाने में कीड़े निकल रहे हैं, यह गम्भीर मामला है। इस संबंध में जांच करवाकर सख्त कार्रवाई की जाएगी।''

-महेश चन्द्र चौधरी, सम्भागायुक्त, ग्वालियर-चंबल 

Similar News