SwadeshSwadesh

अगले महीने पूरा हो जाएगा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का निर्माण

Update: 2019-03-29 04:42 GMT

ग्वालियर/न.सं.। जयोग्य चिकित्सालय परिसर में निर्माणधीन सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का निर्माण जल्द ही पूरा होगा। अस्पताल का निर्माण कार्य लगभग अंतिम चरण में हैं। एजेंसी द्वारा अस्पताल में अभी फिनिसिंग व लाइट फिटिंग का कार्य किया जा रहा है, इसके बाद अस्पताल को महाविद्यालय के हैन्डओवर कर दिया जाएगा।

वहीं अस्पताल में सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए आवश्यकता पडऩे पर फायर ब्रिगेड को लाने के लिए अलग से रास्ता दिया गया है, लेकिन सबसे बड़ी परेशानी यह आ रही है कि अस्पताल के बगल से अतिक्रमण होने के कारण आगे जाकर रोड सकरी हो गई है। जिससे फायर ब्रिगेड को लाने में परेशानी होगी। इस पर महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. भरज जैन का कहना है कि एचएससीसी के अधिकारियों को जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा कर भवन को हेंडओवर करने के निर्देश जारी किए जा रहे हैं। साथ ही अतिक्रमण हटवाने के लिए सम्भाग आयुक्त से चर्चा की जएगी।

उल्लेखनीय है कि इस अस्पताल का निर्माण कार्य नवंबर 2017 में पूरा किया जाना था, लेकिन कम्पनी द्वारा धीमी गति से काम किया गया। जिस कारण निर्माण कार्य समय पर पूरा नहीं हो सका और अभी तक काम चल रहा है। 

Similar News