SwadeshSwadesh

सर्कुलेटिंग एरिया में बैग मिलने से सनसनी

Update: 2019-03-27 18:21 GMT

♦ घर पहुंचने के बाद यात्री को आई बैग की याद ♦ आरपीएफ ने सौंपा

ग्वालियर/न.सं.। ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक एक के बाहर लावारिस बैग ने सनसनी फैला दी। आनन-फानन में रेलवे स्टेशन के सभी प्लेट फार्मों पर जांच-पड़ताल होने लगी। एक घंटे की मशक्कत के बाद आरपीएफ ने बम निरोधक दस्ते (बीडीएस) के साथ बैग की जांच कराई तो कोई भी विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला। इस पर सभी ने राहत की सांस ली। बाद में जिस यात्री का बैग छूटा था वह भी आरपीएफ थाने जा पहुंचा। जिस पर आरपीएफ ने यात्री को बैग सौंप दिया। बुधवार की सुबह आरपीएफ निरीक्षक आनंद स्वरूप पांडे को सूचना मिली थी कि रेलवे स्टेशन अप सर्कुलेटिंग एरिया में स्थित ऑटो स्टैण्ड में एक नीले कलर का लावारिस ट्रॉली बैग रखा हुआ है। जिस पर आरपीएफ निरीक्षक अपने जवानों के साथ खुद मौके पर पहुंचे व बैग को देख मामले की जानकारी तुंरत बीडीएस को दी। बीडीएस क पहुंचने के बाद बैग की जांच की गई, तो कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। जिसके बाद बैग जवान आरपीएफ थाने लेकर पहुंचे। कुछ समय बाद दिलीप आहूजा निवासी दीनदयाल नगर आरपीएफ थाने जा पहुंचे। श्री आहूजा ने आरपीएफ निरक्षक श्री पांडे को बताया कि वह पंजाब मेल से अपने परिवार के साथ दिल्ली से ग्वालियर आए थे। ऑटो स्टैण्ड पर ऑटो में सामान रखते समय उनका एक नीले रंग का बड़ा ट्रॉली बैग वहीं छूट गया था। जिसके बाद आरपीएफ ने श्री आहूजा को बैग सौंप दिया। 

Similar News