SwadeshSwadesh

साझेदारी में खोली दुकान रकम समेटकर भागा साथी

Update: 2019-03-21 05:14 GMT

धोखाधड़ी का मामला दर्ज

ग्वालियर/न.सं.। साझेदारी में टायर्स की दुकान खोलने वाले दोस्त ने अपने ही साथी को झांसा देकर लाखों रुपए की चपत लगा दी। फरियादी ने जब दोस्त से रकम वापस मांगी तो वह गुमराह करता रहा। पुलिस ने युवक की रिपोर्ट आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।

विजय नगर चेतकपुरी निवासी प्रवीण पुत्र आर के त्रिपाठी 39 वर्ष ने अपने दोस्त दीपक सचदेवा के साथ आनंद नगर में एकता टायर्स के नाम से दुकान खोली थी। प्रवीण ने फर्म में साझेदारी के 12 लाख रुपए दिए थे। वर्ष 2017 में प्रवीण सड़क हादसे में घायल हो गया। इस दरिम्यान दीपक सचदेवा ने दुकान को बेच दिया और उसके रुपए लेकर भी फरार हो गया। घायल होने के कारण प्रवीण दुकान पर नहीं गया था। जब प्रवीण स्वस्थ होने के बाद दुकान पर गया तो उसके होश उड़ गए। दुकानदार ने बताया कि दीपक ने दुकान को खाली कर दिया। दीपक से प्रवीण ने रकम वापस करने के लिए कहा तो उसने चेक दे दिया जो चेक भी दिया वह बांउस हो गया। दीपक की नियत में खोट आने का पता चलने पर प्रवीण ने बहोड़ापुर थाना पुलिस को शिकायत की पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Similar News