SwadeshSwadesh

टेक्नीशियन की मौत पर परिजनों ने किया घेराव

Update: 2019-03-21 05:06 GMT

कहा रेडिएशन से हुई मौत, अधिष्ठाता ने दी 50 हजार की आर्थिक सहायता

ग्वालियर/न.सं.। जयारोग्य चिकित्सालय के रेडियोलॉजी विभाग में पदस्थ टेक्नीशियन की कैंसर से मौत हो जाने पर परिजनों ने महाविद्यालय में शव रख अधिष्ठाता कार्यालय का घेराब कर दिया। परिजनों की मांग थी कि परिवार को आर्थिक सहायता और अनुकम्पा नियुक्ति दी जाए। इस पर अधिठाता ने परिवार वालों को 50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता दी और अनुकम्पा नियुक्ति दिलाने का आश्वासन दिया।

नाका चन्द्रवदनी भैरो बाबा मंदिर झांसी रोड थाना निवासी 35 वर्षीय नरेन्द्र नरवरिया की मौत बुधवार की सुबह 8 बजे कैंसर चिकित्सालय में में हो गई। इस पर परिजन शव को एंबुलेंस में लेकर महाविद्यालय पहुंच गए। नरेंद्र की पत्नी पुष्पा नरवरिया और बेटी हर्षिता व बेटा हर्षित सहित अन्य परिजन अधिष्ठाता कार्यालय के मुख्यद्वार पर बैठकर विलाप करने लगे। परिजनों ने महाविद्यालय के कर्मचारियों को भी अंदर नहीं जाने दिया। इसकी जानकारी लगते ही अधिष्ठाता डॉ. भरत जैन मौके पर पहुंच गए और उन्होंने मृतक नरेंद्र नरवरिया को श्रद्धासुमन अर्पित कर परिजन को कार्यालय में बुलाया। नरेन्द्र के पिता का कहना था कि बेटे के उपचार के लिए उन्हें अपना घर तक गिरवी रखना पड़ा है। जयारोग्य प्रशासन ने मदद करना तो दूर उनके भाई का हालचाल तक नहीं पूछा है। जबकि रेडिएसन के कारण ही उसे कैंसर की बीमारी हुई थी। इस पर अधिष्ठाता ने महाविद्यालय प्रशासन की तरफ से आर्थिक सहायता के तौर पर 50 हजार रुपए का चेक अभी दे रहे हैं। इसके साथ ही अनुकंपा नियुक्ति जल्द से जल्द दिलाने का आश्वासन भी किया। लेकिन परिजनों का कहना था कि तब तक नरेंद्र की पत्नी और बच्चों का गुजारा कैसे होगा। इसके बाद अधिष्ठाता ने कहा कि जब तक अनुकंपा नियुक्ति नहीं होती है तब तक बीवीजी कंपनी में वह नौकरी लगवा देंगे। इसके बाद परिजन शव लेकर चले गए।  

Similar News