SwadeshSwadesh

असली के चक्कर में 254 किलो चांदी के नकली जेवरात पकड़े

Update: 2019-03-19 18:25 GMT

ग्वालियर/न.सं.। मथुरा से नकली चांदी के जेवरात लेकर आ रहे व्यापारी की कार को पुलिस ने उस समय रोक लिया जब चैकिंग की जा रही थी। कार में आठ थैले गिलट के बीछिये और पायल भरी हुई थी। पुलिस और जीएसटी अधिकारियों ने माल जप्त कर जिला कोषालय में रखवा दिया है।

जानकारी के अनुसार वाहन क्रमांक एमपी 07 सीई 7396 से ग्वालियर दही मंडी व्यापारी श्यामसुदंर सोनी मथुरा से आ रहे थे। तभी मुरैना थाना क्षेत्र स्थित अल्लाह वैली चौकी पर एसएसटी और एफएसटी ने पुलिस की संयुक्त कार्रवाई करते हुए कार को पकड़ लिया। कार की तलाशी लेने पर उसमें चांदी जैसे दिख रहे चमकीले जेवरों के आठ बैग रखे हुए थे। पुलिस ने उक्त जेवरातों को असली समझकर जप्ती की कार्रवाई की और वजन कराने के बाद कोषालय में रखवा दिया। जप्त माल का वजन 254 किलो बताया गया है, जबकि व्यापारी श्याम सुंदर सोनी से जब जेवरात के बारे में पूछा गया तो उसने कहा कि पकड़े गए जेवरात वह मथुरा से लेकर आ रहा था और वह असली चांदी नहीं गिलट के है। शहर में अफवाह थी कि मुरैना में पुलिस ने 254 किलो चांदी के साथ व्यापारी को पकड़ा है। यदि यह असली चांदी होती तो इसकी कीमत लगभग एक करोड़ रुपए बैठती। जबकि व्यापारी का कहना है कि उन जेवरों की कीमत मात्र एक लाख रुपए है।

Similar News