SwadeshSwadesh

अब ट्रेनों में भी होगी निगरानी, 10 लाख रुपए या शराब मिली तो कार्रवाई तय

Update: 2019-03-15 18:34 GMT

ग्वालियर/न.सं.। लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद शहर और एरोड्रम पर सुरक्षा बढ़ा दी गई थी, जबकि रेलवे स्टेशन पर अब तक इस प्रकार की चैकिंग नहीं हो रही थी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद अब स्टेशन एवं ट्रेनों में भी चैकिंग के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है। ऐसे में यदि अब किसी के पास 10 लाख नगदी, सोने-चांदी के जेवरात मिले तो उन पर गाज गिर सकती है क्योंकि यदि आप रकम से संबंधित जानकारी उपलब्ध नहीं करा सके तो पुलिस के साथ ही आयकर विभाग का शिकंजा भी कस सकता है। मुख्य चुनाव अधिकारी मध्यप्रदेश ने जीआरपी भोपाल को इस संबंध में गंभीरता से कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इस पर अमल करते हुए जीआरपी एवं आरपीएफ की संयुक्त एसएसटी टीम गठित की गई है। ये टीम सभी ट्रेनों तथा रेलवे स्टेशन पर चैकिंग करेगी। टीम का फोकस ऐसे यात्रियों पर होगा, जिनके पास दस लाख रुपए नगद, एक किलो गहने, शराब या मादक पदार्थ पाया जाएगा।

तीन शिफ्टों में होगी जांच

रेल पुलिस अधीक्षक से मिले निर्देशों के तहत थाना प्रभारियों को दिन में 8-8 घण्टों की तीन शिफ्ट में चैकिंग अभियान चलाना है, साथ ही हिदायत दी गई है कि यदि किसी के पास 10 लाख रुपए नगद मिलते हैं तो इसकी जानकारी तत्काल आयकर विभाग को दी जाए। पूरे सामान को चैक करते हुए वीडियोग्राफी भी कराई जाए।

Similar News