SwadeshSwadesh

सिंधिया के दिल्ली दरबार में टिकटार्थियों की लग रही भीड़

Update: 2019-03-15 18:33 GMT

ग्वालियर/विशेष प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव निपटने के बाद अब लोकसभा चुनाव में टिकट की बारी आने पर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के दिल्ली स्थित निवास पर टिकटार्थियों का मजमा लगना शुरू हो गया है। चूंकि श्री सिंधिया को उत्तर प्रदेश के पश्चिमी क्षेत्र का प्रभारी बनाया गया है तो वहां के लोग भी टिकट के लिए उनके यहां आ रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव में श्री सिंधिया न सिर्फ अपने समर्थकों को अच्छी संख्या में टिकट दिलाने में सफल रहे थे, बल्कि उन्हें जिताने में भी उनकी अहम भूमिका रही थी। यद्यपि वे मुख्यमंत्री तो नहीं बन सके,किंतु उन्हें राष्ट्रीय महासचिव के बाद उत्तर प्रदेश में पश्चिमी क्षेत्र का प्रभारी जरूर बना दिया गया। इस तरह उन्हें अब गुना-शिवपुरी से चुनाव लडऩे के अलावा उत्तर प्रदेश का काम भी देखना है। इधर ग्वालियर- चंबल संभाग की लोकसभा सीटों से टिकट चाहने वाले उनके 27 सफदरजंग दिल्ली स्थित सरकारी आवास पर पहुंच रहे हैं। ग्वालियर लोकसभा से टिकट चाहने वालों में ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष मोहन सिंह राठौर, प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा, देवेंद्र तोमर सिंधिया समर्थक होने के नाते दिल्ली पहुंच रहे हैं,जबकि प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक सिंह की भी अपनी दावेदारी है। श्री सिंधिया द्वारा गुरुवार को ग्वालियर-चंबल संभाग के मंत्रियों एवं विधायकों को दिल्ली बुलाकर चर्चा की गई थी। जिसमें उनसे अलग-अलग आमने-सामने बैठकर एक-एक नाम पूछा गया था। वहीं मुरैना की बात की जाए तो रामनिवास रावत का नाम पक्का होता देख युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव संजय यादव सक्रिय हो गए हैं। इसी के साथ प्रसिद्ध उद्योगपति एवं केएस ऑयल के संचालक रमेश गर्ग भी लोकसभा टिकट की लाइन में हैं।उन्हें दिल्ली में श्री सिंधिया के यहां देखा गया। उनके द्वारा विधानसभा में मुरैना से टिकट मांगा गया था। इधर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. राम पांडे भी ग्वालियर से लोकसभा टिकट की मांग कर रहे हैं।उनके द्वारा अपना बायोडाटा राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, मुख्यमंत्री कमलनाथ आदि को भिजवाया गया है।

Similar News