SwadeshSwadesh

कुख्यात बदमाश अजय जडेजा के साथ पुलिस अभिरक्षा से भागा भीमा पकड़ा

Update: 2019-03-15 16:52 GMT

लूटी गई इंसास रायफल नहीं हो सकी बरामद, रिमांड पर लेकर बदमाशों से पूछताछ जारी

ग्वालियर, न.सं. भिण्ड जिला न्यायालय में पेशी के बाद लौटते समय महाराजपुरा थाना क्षेत्र में पुलिस पार्टी पर हमला करके भागे शातिर बदमाश भीमा यादव को अपराध शाखा ने उत्तर प्रदेश के कुख्यात बदमाश अजय जडेजा सहित दो अन्य बदमाशों के साथ पकड़ लिया है। पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से दो कार सहित हथियार बरामद किए गए हैं, लेकिन पुलिस से लूटी गई इंसास रायफल बदमाशों के पास से अभी बरामद नहीं की जा सकी है। पुलिस बदमाशों से पूछताछ कर रही है। पुलिस महानिरीक्षक राजाबाबू सिंह ने पत्रकार वार्ता में बताया कि मुखबिर से यह सूचना मिली थी। कि पुलिस पार्टी पर हमला करके भागा कुख्यात बदमाश भीमा और उसके साथी बदमाश दो कारों में सवार होकर झांसी के रास्ते भिण्ड में वारदात करने के इरादे से जा रहे हैं। यह सूचना मिलते ही अपराध शाखा की टीम जौरासी घाटी पर तैनात हो गई। शुक्रवार को सुबह के समय झांसी की तरफ से बिना नम्बर की क्रेटा और इंडिगो कार आती दिखीं। पुलिस ने दोनों कारों को हाथ देकर रोका, लेकिन पुलिस को देखते ही बदमाश कार से उतरकर भागने लगे। अपराध शाखा की टीम ने घेराबंदी करके भीमा उर्फ जितेन्द्र यादव, उसका बड़ा भाई देवेन्द्र उर्फ फौजी पुत्रगण सुरेश यादव निवासी हेवतपुरा भिण्ड, अंतर्राज्यीय कुख्यात बदमाश अजय जडेजा उर्फ अजय यादव उर्फ जनक पुत्र निरपत सिंह यादव निवासी महलगांव झांसी उत्तरप्रदेश, अवनीश पुत्र श्यामसिंह यादव अबाजपुरा मैनपुरी उत्तर प्रदेश, संदीप उर्फ जीतू उर्फ जितेन्द्र पुत्र सुरेश बघेल निवासी निबी मौहल्ला किशनी मैनपुरी और प्रदीप उर्फ कुंदन पुत्र जगदीश सिंह यादव निवासी लेखराजपुर थाना कुर्रा मैनुपरी उत्तर प्रदेश को पकड़ लिया। बदमाशों के कब्जे से 32 बोर की तीन पिस्टल, 20 कारतूस, 315 बोर के तीन कट्टे और 16 कारतूस, दो कार बरामद की गईं। भीमा पर 30 हजार रुपए का इनाम और अजय जडेजा पर झांसी डीआईजी द्वारा 50 हजार रुपए का इनाम घोषित था। पुलिस पकड़े गए बदमाशों से महाराजपुरा थाना क्षेत्र में पुलिस से लूटी गई एक इंसास रायफल के बारे में पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ प्रारंभ कर दी है।

टीम को आईजी ने दिया 50 हजार का इनाम

पुलिस महानिरीक्षक राजाबाबू सिंह ने अपराध शाखा की टीम को बधाई देते हुए शातिर बदमाशों को पकडऩे पर 50 हजार रुपए का नगद इनाम देने की घोषणा की है।  

Similar News