SwadeshSwadesh

नगर निगम में नहीं थम रहा फाइलें गुम होने का सिलसिला

Update: 2019-03-14 06:43 GMT

संपत्तिकर विभाग में चल रही है धांधली

ग्वालियर, न.सं.

नगर निगम की संपत्तिकर और नामांतरण शाखा में चल रही भ्रष्टाचार की जांच को दबाने और कार्रवाई से बचने के लिए अब नगर निगम अधिकारियों ने फाइलें गुम करने का तरीका खोज निकाला है। नगर सरकार के सबसे कमाऊ विभाग माने जाने वाले इन विभागों में गड़बड़ी का यह खेल लगातार जारी है। करीब दो वर्ष नगर निगम के क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 25 के वार्ड क्रमांक 8 में संपत्तिकर तथा नामांतरण की गड़बड़ी से जुड़ी दो फाइलें गायब हो गई थीं। जब इस मामले को लेकर ज्यादा हल्ला मचा तो संबंधित टीसी ने रिकार्ड शाखा में डमी फाइलें रखने की साजिश शुरू कर दी है। जिस टीसी पर फाइलें गायब करने का आरोप लग रहा है, उसका नाम देवेन्द्र डगरोलिया बताया गया है। उक्त टीसी पर पूर्व में भी इस तरह की गड़बड़ी के आरोप लगते रहे हैं। खास बात यह है कि दो वर्ष पहले गायब हुईं इन फाइलों की जांच के लिए आज तक कोई जांच कमेटी नहीं बन पाई है। अब इस प्रकरण को तूल पकड़ते देख विभाग के आला अधिकारी इस मामले की लीपापोती में जुट गए हैं। पूर्व में भी नगर निगम में संपत्तिकर घोटाले को लेकर कई टीसी पर कार्रवाई हो चुकी है।

इनकी फाइलें हुईं गुम

क्षेत्रीय कार्यायल क्रमांक 25 के वार्ड आठ से प्रदीप शर्मा पुत्र स्व. रामप्रकाश शर्मा निवासी 504, सीपी कॉलोनी एवं दूसरी फाइल अरविंद शर्मा पुत्र स्व. रामप्रकाश शर्मा निवासी 508, सीपी कॉलोनी की दो फाइलें गायब हुई हैं। अभी वर्तमान में टीसी देवेन्द्र डगरोलिया क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 12 में पदस्थ हैं। 

Similar News