ट्रिपल आईटीएम में नवरात्री महोत्सव आयोजित
इसमें प्रमुख रूप से गर्वा का भी आयोजन किया गया।
ग्वालियर। अटल बिहारी वाजपेयी संस्थान के लेडीज क्लब के सदस्यों द्वारा रविवार को संस्थान में नवरात्र महोत्सव का आयोजन किया गया। लेडीज क्लब की अध्यक्ष वंदना सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित हुए कार्यक्रम में सबसे पहले मां दुर्गा को नमन किया गया। तत्पश्चात् क्लब के सदस्यों ने विभिन्न रंगारंग प्रस्तुतियां दीं एवं अनेक सांस्कृतिक गतिविधियों में हिस्सा लिया।
इसमें प्रमुख रूप से गर्वा का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ अनुराज ने किया। इस अवसर पर लेडीज क्लब की सचिव माधुरी पटनायक, तूलिका श्रीवास्तव, ज्योति अग्रवाल, रीना श्रीवास्तव, सूजी जेंकिन, डॉ अनुराज सिंह, दीपा सिंह सिसोदिया, रिचा व आरती विशेष रूप से मौजूद रहे।