माधव महाविद्यालय में आयोजित होगी राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी, विभिन्न विषयों पर रखे जाएंगे विचार
भारतीयता' विषय पर एकदिवसीय राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी का आयोजन
ग्वालियर। माधव महाविद्यालय एवं भारतीय शिक्षण मंडल मध्यभारत द्वारा 'विविध पाठ्यक्रमों में भारतीयता' विषय पर एकदिवसीय राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी का आयोजन 11 दिसंबर को किया जा रहा है। इस संगोष्ठी के उप विषय स्वावलंबी भारत की कल्पना, शिक्षा एवं मानसिक स्वास्थ्य, पाठ्यक्रम और भारतीय चिंतन, राष्ट्रिय शिक्षा नीति : क्रियान्वयन के विविध आयाम आदि विषयों पर विचार रखे जाएंगे।
भारतीय शिक्षण मंडल के प्रांत मंत्री डॉ शिवकुमार शर्मा ने बताया की -
शोध संगोष्ठी का उदघाटन सत्र महाविद्यालय के विधि सभागार में प्रातः 10:30 बजे होगा। मुख्य वक्ता के रूप में डॉ उमाशंकर पचौरी अखिल भारतीय महामंत्री, भारतीय शिक्षण मंडल होंगे। अन्य वक्ताओं में डॉ अमित दशोरा अखिल भारतीय सहप्रमुख शैक्षिक प्रकोष्ठ, प्रो अविनाश तिवारी कुलपति जीवाजी विश्वविद्यालय, प्रो विवेक पांडे, कुलपति एलएनआईपीई, प्रो एस एस भाखर, कुलपति आईटीएम यूनिवर्सिटी, प्रो के रत्नम अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा, डॉ मनोज अवस्थी जिला संगठक रासेयो होंगे।
कार्यक्रम का पहला सत्र सुबह 11:40 बजे से 1 बजे तक चलेगा। भोजन अवकाश के बाद दूसरा सत्र दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक होगा, अंतिम एवं समापन सत्र दोपहर 3 बजे से शाम 4 बजे आयोजित तक आयोजित होगा। इस अवसर पर महाविद्यालय द्वारा हिन्दी साहित्य , इतिहास और शिक्षा के प्रसार प्रचार में उल्लेखनीय योगदान देने वाले शिक्षाविद व साहित्यकारों को साहित्य भूषण , इतिहास भूषण एवं विद्या भूषण सम्मान देकर सम्मानित किया जाएगा ।