सट्टा बाजार में नरेन्द्र और प्रद्युम्न की जीत

भितरवार, शिवपुरी, भांडेर में कांटे की टक्कर

Update: 2023-11-22 01:15 GMT

ग्वालियर,न.सं.। विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने के बाद अब सभी को तीन दिसम्बर को होने वाली मतगणना का इंतजार है। इसके पूर्व जनचर्चा में सभी अपनी अपनी तरह के जीत के दावे बता रहे है। लेकिन सट्टा बाजार कुछ और ही कहानी कह रहा है। क्रिकेट मैच की तरह विधानसभा चुनाव पर भी सट्टा बाजार में खूब दांव लगाए जा रहे है। हालंकि यह दांव कितने सटीक बैठते हैं यह चुनाव परिणाम बताएंगे।

मतदान के बाद जनचर्चाओं में सबसे अधिक मुरैना जिले की हॉट सीट दिमनी, दतिया की सीट, लहार, अटेर, शिवपुरी, चाचौड़ा, ग्वालियर पूर्व, ग्वालियर, ग्वालियर दक्षिण और ग्वालियर ग्रामीण सीट पर सबसे ज्यादा कयास व्यक्त किए जा रहे है। कोई भाजपा की सरकार बनवा रहा है तो कोई कांग्रेस की। इसके साथ ही प्रत्याशियों की जीत को लेकर भी सबके अपने-अपने गुणा भाग है। वहीं दूसरी ओर सट्टा बाजार में लग रहे दांव में मुरैना की दिमनी सीट से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की जीत के कयास अधिक है। वहीं ग्वालियर में भाजपा के प्रधुम्न सिंह तोमर और कांग्रेस के सतीश सिकरवार की जीत के कयास सर्वाधिक हैं। केंद्रीय मंत्री तोमर की जीत पर सट्टा बाजार 40 का भाव दे रहा है, यानी एक लाख रुपये का सट्टा लगाया तो तोमर की जीत होने पर 40 हजार रुपये अतिरिक्त मिलेंगे, जबकि उनके प्रमुख प्रतिद्वंदी बसपा से बलबीर दंडोतिया पर सट्टा बाजार दोगुने से ज्यादा का भाव दे रहा है।

मुरैना जिले की सुमावली सीट पर भाजपा के ऐदल सिंह की जीत के कयास हैं, वहीं अंबाह और जौरा सीटों पर तो सट्टा बाजार कांग्रेस की जीत पर एक रुपये का भी भाव नहीं दे रहा, यानी यहां कांग्रेस की जीत का अनुमान है। मुरैना शहर में कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश गुर्जर पर 70 का भाव है। सबलगढ़ सीट पर भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है कि सट्टा बाजार दोनों ही दलों के उम्मीदवारों की जीत पर 90-90 का भाव दे रहा है, यानी एक लाख का दांव लगाने पर भाजपा-कांग्रेस की जीत पर 90 हजार रुपये अतिरिक्त मिलेंगे। सट्टा बाजार के अनुमान के मुताबिक, सबलगढ़ में कांग्रेस और भाजपा में से कोई भी जीत सकता है।

ग्वालियर में कांग्रेस को तीन और भाजपा को दो सीट

सट्टा बाजार में ग्वालियर में प्रद्युम्न सिंह तोमर और ग्वालियर पूर्व में सतीश सिकरवार, ग्वालियर दक्षिण में प्रवीण पाठक, ग्वालियर ग्रामीण में साहब सिंह गुर्जर, डबरा में इमरती देवी पर सट्टा लग रहा है। बाजार में ग्वालियर पूर्व विधानसभा सीट पर कांग्रेस को लगातार तीसरे चुनाव में जीत दे रहा है। यहां से कांग्रेस के प्रत्याशी वर्तमान विधायक डा. सतीश सिकरवार हैं, जिन पर सट्टा बाजार मात्र 20 का भाव दे रहा है। यही भाव ग्वालियर विधायक प्रद्युम्न सिंह तोमर को मिल रहा है, यानी इनकी जीत की संभावनाएं बेहद प्रबल हैं। ग्वालियर ग्रामीण में कांग्रेस के साहब सिंह गुर्जर पर 70 और ग्वालियर दक्षिण सीट पर प्रवीण पाठक पर 90 का भाव मिल रहा है। डबरा में इमरती देवी को एक रूपए का भाव मिल रहा है। सट्टा बाजार ग्वालियर में कांग्रेस को तीन और भाजपा को दो सीट दे रहा है। जबकि एक सीट पर कांटे की टक्कर होने से कोई भाव नहीं लग रहा है। उधर दतिया में डॉ नरोत्तम मिश्रा की जीत पर 90 पैसे और भांडेर में घनश्याम पिरौनिया व फूल सिंह बरैया पर एक एक रूपए का भाव चल रहा है। इसी प्र्रकार शिवपुरी में केपी सिंह और देवेन्द्र जैन पर भी एक एक रूपए का भाव चल रहा है। जबकि राधौगढ़ में जयवर्धन सिंह को 30 पैसे और चाचौड़़ा में लक्ष्मण सिंह को 80 पैसे का भाव दिया जा रहा है।

श्योपुर में कांग्रेस की ओर झुकाव

श्योपुर में बाबू जण्डेल सिंह , विजयपुर में राम निवास रावत भारी पड़ रहे है। पिछले चुनाव में श्योपुर जिले की दो सीटों में से विजयपुर भाजपा और श्योपुर कांग्रेस ने जीती थी, लेकिन इस बार सट्टा बाजार का झुकाव कांग्रेस की ओर दिख रहा है। श्योपुर सीट से कोई भी विधायक लगातार दो चुनाव कभी नहीं जीता, लेकिन इस बार वर्तमान विधायक बाबू जण्डेल की जीत पर सट्टा बाजार में मात्र 30 का भाव मिल रहा है, यानी बाबू जण्डेल की जीत पक्की मानी जा रही है। विजयपुर सीट से पांच बार विधायक रहे रामनिवास रावत पर सट्टा बाजार में 70 का भाव मिलने से रावत की जीत की संभावनाएं सबसे अधिक

जताई जा रही हैं।  

Tags:    

Similar News