नारायण सिंह कुशवाह ने किया जनसंपर्क

Update: 2023-11-12 01:45 GMT

ग्वालियर,न.सं.। ग्वालियर दक्षिण विधान सभा से पार्टी प्रत्याशी नारायण सिंह कुशवाह ने शनिवार को वार्ड-43 के गश्त का ताजिया, डींडवाना ओली, दाना ओली, कसैरा ओली, फौजदार का बाड़ा, जैन मंदिर में सघन जनसंपर्क किया। और इस दौरान श्री कुशवाह ने क्षेत्रीय जनता से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

इस दौरान नारायण सिंह कुशवाह ने कहा कि ग्वालियर दक्षिण का विकास पिछले पांच वर्षों में कांग्रेस विधायक के कारण थम सा गया है। कभी भी वर्तमान विधायक क्षेत्र के विकास के लिए न तो प्रदेश सरकार के पास गए और न ही उन्होंने प्रशासन स्तर पर कोई बातचीत की। उन्होंने तो केवल अपना विकास किया है और इस चुनाव में क्षेत्र की जनता विकास के मुद्दे पर ही भाजपा के पक्ष में मतदान करेगी।  

Tags:    

Similar News