ग्वालियर। ग्वालियर पूर्व विधानसभा से भाजपा से टिकट के प्रबल दावेदार मुन्नालाल गोयल ने अधिकृत प्रत्याशी माया सिंह के लिए प्रचार अभियान शुरू कर दिया है। इसके पहले टिकट बदलने पर उनकी नाराजगी स्पष्ट झलकी थी। तब केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पहले गोयल वाटिका और फिर श्री गोयल के निवास पर जाकर उन्हें मना लिया। रविवार को वार्ड 25 के अंतर्गत सीपी कॉलोनी, हरिओम कॉलोनी सहित अन्य क्षेत्र में वह मामी के साथ जनता के बीच पहुँचकर जनसम्पर्क में शामिल रहे।
इस मौके पर भाजपा के मण्डल अध्यक्ष हरिओम झा, क्षेत्रीय भाजपा पार्षद श्रीमती प्रीति-संजू परमार सहित भाजपा के नेता एवं कार्यकर्तागण शामिल रहे। इस दौरान मीडिया ने श्री गोयल से प्रचार अभियान के बारे में पूछा तब वह मुस्कुराते हुए बोले कि मैं न सिर्फ मामी के साथ हूं बल्कि उनकी गाड़ी जहां रुकेगी वहां में स्टेपनी का काम करूंगा। उधर वार्ड 18 में मामी के सुपुत्र पीतांबर प्रताप सिंह के साथ मुन्नालाल गोयल के बेटे आतिश गोयल ने भी घर-घर जनसंपर्क किया।