हेलमेट जागरुकता रैली को सांसद शेजवलकर ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
एडीजी वर्मा ने सांसद का पुरूपगुच्छ देकर किया स्वागत
ग्वालियर, न.सं.। यातायात पुलिस द्वारा आयोजित हेलमेट जागरुकता रैली को सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने पुलिस नियंत्रण कक्ष में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने पुलिस अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में घटित होने वाली दुर्र्घटनाओं में सर्वाधिक मृत्यु बिना हेलमेट व तेजगति से चलाने के कारण होती हैं। सडक़ सुरक्षा सपताह का मुख्य उद्वेश्य शहर व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करना है। मोटर साइकिल रैली से पहले एडीजी डी श्रीनिवास वर्मा व एसएसपी अमित सांधी ने श्री शेजवलकर को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।
बुधवार को सडक़ सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ हेलमेट जागरुकता रैली से किया गया। पुलिस नियंत्रण कक्ष से मोटर साइकिल रैली प्रारंभ होकर सिटी सेंटर, माधवनगर, चेतकपुरी, अचलेश्वर तिराहा, मेडीकल चौराहा, मांडरे की माता, कस्तूरबा चौराहा, केआरजी महाविद्यालय से होते हुए पदमा विद्यालय तिराहा, रॉक्सी पुल, स्काउट गेट, महाराज बाड़ा, गश्त का ताजिया, राममंदिर चौराहा, ऊंटपुल होते हुए इंदरगंज चौराहा पहुंची। फिर यहां से नदीगेट तिराहा, दीनदयाल मॉल, फूलबाग चौराहा, पड़ाव ओवरब्रिज से तानसेन रोड होते हुए वापस पुलिसय नियंत्रण कक्ष में समाप्त हुई। इस मौके पर एडीजी डी श्रीनिवास वर्मा ने कहा कि रैली का मुख्य उद्वेश्य आमजन में यातायात नियमों के प्रति जागरुकता पैदा करना है। जिससे वाहन चालकों की लापरवाही से प्रतिदिन होने वाली सडक़ दुर्धटनाओं में कमी लाए जा सके साथ ही इनमें होने वाली जनहानि को भी रोका जा सके। रेली में एएसपी यातायात मृगाखी डेका, एएसपी पश्चिम गजेन्द्र वर्धमान, देहात एएसपी जयराज कुबेर, डीएसपी अपराध सियाज केएम, सीएसपी इन्दरगंज विजय भदौरिया, डीएसपी यातायात नरेशबाबू अन्नोटिया के अलावा अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।