मप्र के राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया की कार ट्रैक्टर से भिड़ी, सिर और पैर में आई चोटें, अस्पताल में भर्ती

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना

Update: 2023-05-30 13:43 GMT

ग्वालियर/वेबडेस्क। मध्यप्रदेश के नगरीय विकास और आवास राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया आज मंगलवार को सड़क हादसे में घायल हो गए हैं। ये हादसा ग्वालियर-भिंड रोड पर मालनपुर के पास हुआ है।  बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने ओवरटेक करते हुए मंत्री की गाड़ी को टक्कर मार दी।  


जानकारी के अनुसार, मंत्री ओपीएस भदौरिया ग्वालियर से अपने गृहनगर भिंड जा रहे थे। मालनपुर के नजदीक दोपहर 3 बजे भिंड की ओर से आ रहे ट्रैक्टर ने मंत्री की कार को टक्कर मार दी।मंत्री की गाड़ी के पीछे चल रहे फॉलो गार्ड वाहन ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मालनपुर थाने का स्टाफ घटना स्थल पर पहुंचा फिर एम्बुलेंस की मदद से घायल मंत्री ओपीएस भदौरिया को ग्वालियर के बिरला अस्पताल के लिए रवाना किया गया। डॉक्टर्स ने तत्काल मंत्री को आईसीयू में भर्ती किया, उनकी हालत खतरे से बाहर है उधर मंत्री के ड्राइवर के पैर में चोट बताई जा रही है जबकि ट्रैक्टर का ड्राइवर सुरक्षित बताया जा रहा है।

सिंधिया ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना - 


केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। सिंधिया ने लिखा भिंड जिले में मालनपुर में हुई सड़क हादसे में राज्यमंत्री भदौरिया के हादसे में घायल होने की सूचना मिली है।  ईश्वर से उनके स्वस्थ होने की कामना करते है।  

Tags:    

Similar News