48 हजार से अधिक युवा मतदाता पहली बार करेंगे मतदान

जिले में 30 से 39 वर्ष आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या सर्वाधिक

Update: 2023-10-26 01:15 GMT

फाइल फोटो 


ग्वालियर। जिले के कुल 16 लाख 25 हजार 768 मतदाताओं में युवा मतदाताओं की संख्या सर्वाधिक है। कुल मतदाताओं में 30 से 39 वर्ष के 4 लाख 18 हजार 108 मतदाता हैं। जबकि 18 से 19 वर्ष के 48 हजार 11 मतदाता हैं, जो विधानसभा चुनाव में पहली बार मताधिकार का उपयोग करेंगे। इसी प्रकार 20 से 29 वर्ष के 3 लाख 76 हजार 520 और 40 से 49 वर्ष के 3 लाख 34 हजार 597 मतदाता हैं। 50 से 59 वर्ष के मतदाताओं की संख्या एक लाख 14 हजार 558 हैं। वहीं 60 से 69 वर्ष आयु के एक लाख 33 हजार 254 है और 70 से 79 वर्ष आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 60 हजार 273 है। जिले में 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग मतदाताओं की संख्या 17 हजार 505 है।

16,25,768 मतदाताओं को 6 विधायक चुनने का अधिकार

16 लाख 25 हजार 768 मतदाताओं को 6 विधायक चुनने का अधिकार है। जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र ग्वालियर ग्रामीण, ग्वालियर, ग्वालियर पूर्व, ग्वालियर दक्षिण, भितरवार व डबरा (अजा.) से ये विधायक चुने जाएंगे। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार जिले के कुल मतदाताओं में 8 लाख 59 हजार 446 पुरूष मतदाता, 7 लाख 66 हजार 263 महिला एवं 59 अन्य (थर्ड जेण्डर) मतदाता हैं। ग्वालियर जिले में पुरूष व महिला मतदाताओं का अनुपात 892 है। अर्थात एक हजार पुरूष मतदाताओं के अनुपात में लगभग 892 महिलाएं हैं।

Tags:    

Similar News